पाकिस्तान में फिर से किया गया एयर स्ट्राइक :pakistan me pir se kiya gya air strik

पाकिस्तान में ईरान के द्वारा फिर से एयर स्ट्राइक किया गया | बलूचिस्तान में आतंकी संगठन पर मिसाइल ड्रोन से हमला किया गया | पाकिस्तान ने कहा है कि दो बच्चों की मौतें हो गई है | इसका गंभीर नतीजे होंगे |

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

ईरान ने किया पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक

ईरान ने मंगलवार रात पाकिस्तान में सुन्नी आतंकी संगठन के ठिकानों पर मिसाइल और द्रोण से हमला किया | इसकी जानकारी ईरान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ” इरना ” ने दी है | खास बात यह है कि इरना ने जानकारी देने के कुछ देर बाद यह खबर अपने पोर्टल से हटा दी मंगलवार और बुधवार के दरमियान रात करीब 2:00 बजे पाकिस्तान की तरफ से इस मामले में पहला रिएक्शन आया उसने हमले की पुष्टि करते हुए ईरान को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दिए कहा हमले में दो बच्चे मारे गए हैं | तीन लड़कियां अभी घायल हुई है |

पाकिस्तान में फिर से एयर स्ट्राइक
पाकिस्तान में फिर से एयर स्ट्राइक

हमले की वजह

ईरान एक शिया बहुल देश है ,जबकि पाकिस्तान में करीब 95% लोग सुन्नी है | पाकिस्तान के सुन्नी संगठन ईरान का विरोध करते रहे हैं |इसके अलावा बलूचिस्तान का जैज़ ” अल-अदल “आतंकी संगठन ईरान की सीमा में घुसकर कई बार वहां की सेवा पर हमले करता रहा है | ईरान की सेना को रिवॉल्यूशनरी गार्ड कहा जाता है | ईरान सरकार कई बार पाकिस्तान को आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने की वार्निंग दे चुका है |

आतंकी हमले में मारे गए थे आठ ईरानी सैनिक

2015 में पाकिस्तान और ईरान के रिश्ते बेहद खराब हो गए थे | तब ईरान के आठ सैनिक पाकिस्तान से ईरान क्षेत्र में घुसे सुन्नी आतंकवादियों के साथ संघर्ष में मारे गए | यह आतंकी भी जैस अल अदल के द्वारा किया गया था | तब ईरान सरकार ने कहा था हमारी सीमा पर तैनात सैनिकों का पाकिस्तान में घुसे आतंकवादियों के साथ संघर्ष हुआ | हमारे आठ सैनिक शहीद हो गए हम इस मामले में जवाबी कार्रवाई जरूर करेंगे | पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुन्नी आबादी अधिक है | और उसके आतंकवादी बार-बार सिया देश ईरान के सैनिकों पर हमला करते रहते हैं| इससे पाकिस्तान ईरान सीमा तनाव की स्थिति बनी रहती है |

2021 में भी की थी ईरान ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक

2021 में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ईरानी सेना के कमांडोज ने 2 फरवरी 2021 की रात पाकिस्तान में दाखिल होकर एक सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया दरअसल जैस अल अदल ने ईरान के दो सैनिकों को अगवा कर लिया था | इनको छुड़ाने के लिए कमांडोज ने ऑपरेशन को अंजाम दिया था ईरान ने पाकिस्तानी फौज को इस क्रिया के पहले से कोई जानकारी नहीं दी थी | 3 फरवरी को ईरानी सैनिकों ने अपने मिशन को सक्सेसफुल बताया और साथियों को छुराने की जानकारी दी थी | जैस अल-अदल ने फरवरी 2019 में भी इसी इलाके में ईरानी सैनिकों की बस पर हमला किया था | इस हमले में कई ईरानी सैनिक मारे गए थे और दर्जनों घायल हुए थे | अक्टूबर 2018 में इस आतंकवादी संगठन ने 14 ईरानी सैनिकों को अपहरण कर लिया था | ईरान के सिस्लूतान -बलूचिस्प्रांतान बॉर्डर के मिर्जोह बोर्डर पर इस घटना को अंजाम दिया गया था | इसमें से पांच सैनिकों को एक महीने बाद छोड़ दिया गया था | कहा जाता है कि बाद में ईरानी कमांडोज ने एक सीक्रेट ऑपरेशन में इन सैनिकों को न सिर्फ छुरा लिया था | बल्कि जैस अल अदल के कई आतंकवादियों को मार गिराया था | इसकी पुष्टि ईरान के पाकिस्तान में मौजूद राजदूत ने भी की थी |

पाकिस्तान में फिर से एयर स्ट्राइक
पाकिस्तान में फिर से एयर स्ट्राइक

पाकिस्तान की धमकी गंभीर नतीजे होंगे

मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात करीब 2:00 बजे पाकिस्तान की तरफ से इस मामले में पहला रिएक्शन आया | पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा , हम इस हमले की करी निंदा करते हैं | यह पाकिस्तान के एयर स्पेस में ईरान की घुसपैठ और हमला है इसमें दो बच्चे मारे गए हैं और तीन लड़कियां घायल हुई है | इस हमले के गंभीर परिणाम होंगे |

बयान में आगे कहा गया ईरान का यह कदम इसलिए और परेशान करने वाला है क्योंकि दोनों देशों के बीच बातचीत के कई चैनल मौजूद है | हमने तेहरान में ईरानी सरकार से संपर्क किया है ,और उन्हें अपना नजरिया बता दिया है | ईरान के डिप्लोमेट को भी तलब किया गया है| हमने हमेशा कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा है, और इससे मिलकर निपटना होगा | लेकिन इस तरह की एक तरफा कार्रवाई से ईरान और पाकिस्तान के रिश्ते खराब होगी |

पाकिस्तान पर भारत ने किया था एयर स्ट्राइक

ठीक 4 साल पहले यानी 25 फरवरी 2019 को भारतीय वायु सेवा ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादियों के अड्डे पर हमले किए थे | इन हमलों के बाद जहां दुनिया ने भारत के सेनाओ को लोहा माना तो वहीं पाकिस्तान का एक औसत सबके सामने आया 4 साल बाद आज जहां भारत की सेना मजबूत हो रही है तो पाकिस्तान सेना को अपने रक्षा बजट में कटौती करनी पड़ रही है | एयर स्ट्राइक 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ जवानों पर हमले का बदला था | भारतीय वायु सेना के तरफ से हुई | हवाई हमले में आतंकवादी के कैंप तबाह कर दिए गए थे | इस हमले में जैस ए मोहमद आतंकवादी संगठन के करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर थी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
Scroll to Top
मोहम्मद शमी जिन्हें मिला अर्जुन अवार्ड जिन्होंने वर्ल्ड कप में बनाया था इतिहास केवल 7 मैच में लिए थे 24 विकेट। पत्नी ने उन पर लगाया था देशद्रोह का आरोप। दुनिया के सबसे खूंखार हत्यारा एंडर्स बेहरिंग ब्रेईविक