अमेरिकी कंपनी बोइंग (Boing)अपना हवाई जहाज बनाएगी भारत में ,PM मोदी ने बेंगलुरु में Boing के ग्‍लोबल सेंटर का उद्घाटन किया |

हेलो दोस्तों आज एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है अमेरिकी कंपनी बोइंग (Boing)अपना हवाई जहाज बनाएगी भारत में ,PM मोदी ने बेंगलुरु में Boing के ग्‍लोबल सेंटर का उद्घाटन किया |और महिलाओं को पायलट बनाने के लिए भी खास प्रोग्राम बोइंग सुकन्या प्रोग्राम को भी लॉन्‍च किया |

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

PM मोदी ने बेंगलुरू में बोइंग (Boeing) के नए ग्लोबल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को बेंगलुरू में बोइंग (Boeing) के नए ग्लोबल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया | 1,600 करोड़ रुपये की लागत में 43 एकड़ में फैला स्टेट ऑफ द आर्ट बोइंग इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) कैंपस कंपनी का अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा निवेश है |

इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि ये ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ स्‍ट्रैटेजी का एक हिस्सा है | इस सेंटर से भारत के टैलेंट पर दुनिया का भरोसा और ज्यादा मजबूत होगा | इस से भारत में रोजगार की भी वृद्धि होगी | रोजगार के साथ-साथ भारत का अर्थव्यवस्था भी तेजी से बढ़ेगा |

PM मोदी ने बेंगलुरु में Boing के ग्‍लोबल सेंटर का उद्घाटन
PM मोदी ने बेंगलुरु में Boing के ग्‍लोबल सेंटर का उद्घाटन

बोइंग सुकन्या प्रोग्राम भी लॉन्‍च

प्रधानमंत्री ने बोइंग सुकन्या प्रोग्राम को भी लॉन्च किया | कंपनी का कहना है कि इस प्रोग्राम का मकसद देश के एविएशन सेक्टर में ज्यादा लड़कियों के प्रवेश को बढ़ावा देना है |

इस प्रोग्राम के तहत देश भर की महिलाओं को विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ (STEM) फील्ड में क्रिटिकल स्किल्स सिखाने के साथ-साथ एविएशन सेक्टर में नौकरियों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी | गोइंग सुकन्या प्रोग्राम के तहत अब लड़कियों एवं महिलाओं भी आसानी से पायलट बन सकती है | महिलाओं को पायलट बनने के लिए एक सुनहरा अवसर भी प्रदान किया गया है |

पार्टनरशिप बढ़ाने में मिलेगी मदद

देवानहल्ली में हाईटेक डिफेंस एंड एयरोस्पेस पार्क, देश में स्टार्टअप्‍स, प्राइवेट और सरकारी इकोसिस्टम के साथ पार्टनरशिप में मदद करेगा | बोइंग की ओर से कहा गया कि ग्लोबल एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्री के लिए इससे नेक्स्ट जेनरेशन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज डेवलप करने में भी मदद मिलेगी |

कंपनी ने किया PM मोदी का शुक्रिया

बोइंग के CEO और प्रेसिडेंट David L. Calhoun ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के लिए बदलाव के विजन को समर्थन देकर सम्मानित और गौरवशाली महसूस कर रहे हैं | और हम शुक्रगुजार हैं कि देश में फोस्टर एयरोस्पेस इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बोइंग कैंपस को समर्पित किया है |

PM मोदी ने बेंगलुरु में Boing के ग्‍लोबल सेंटर का उद्घाटन
PM मोदी ने बेंगलुरु में Boing के ग्‍लोबल सेंटर का उद्घाटन

150 जगहों पर STEM लैब

कंपनी ने कहा कि युवा लड़कियों के लिए प्रोग्राम के तहत STEM करियर में रूचि बढ़ाने के लिए 150 जगहों पर STEM लैब शुरू की जाएंगी | इसमें पालयट बनने की ट्रेनिंग लेने वाली महिलाओं को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी | निवेश से फ्लाइट ट्रेनिंग, सर्टिफिकेट हासिल करने, सिम्यूलेटर ट्रेनिंग के लिए फंडिंग और करियर डेवलपमेंट प्रोग्राम को सपोर्ट मिलेगा |

बोइंग कंपनी 

बोइंग कंपनी एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निगम है जो दुनिया भर में हवाई जहाज, रोटरक्राफ्ट, रॉकेट, उपग्रह, दूरसंचार उपकरण और मिसाइलों की डिजाइन, निर्माण और बिक्री करता है। कंपनी पट्टे पर देने और उत्पाद समर्थन सेवाएं भी प्रदान करती है। बोइंग सबसे बड़े वैश्विक एयरोस्पेस निर्माताओं में से एक है; यह 2017 के राजस्व के आधार पर दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा रक्षा ठेकेदार है और डॉलर के मूल्य के आधार पर संयुक्त राज्य में सबसे बड़ा निर्यातक है | बोइंग स्टॉक डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में शामिल है। बोइंग को डेलावेयर में शामिल किया गया है।

बोइंग की स्थापना 15 जुलाई, 1916 को सिएटल, वाशिंगटन में विलियम बोइंग ने की थी। वर्तमान निगम 1 अगस्त, 1997 को मैकडॉनेल डगलस के साथ बोइंग के विलय का परिणाम है। तब बोइंग के फिलिप एम. कोंडिट ने संयुक्त कंपनी में अध्यक्ष और सीईओ की भूमिकाओं को ग्रहण किया, जबकि मैकडॉनेल डगलस के पूर्व सीईओ, हैरी स्टोनपाइपर, अध्यक्ष और सीओओ बने।

बोइंग कंपनी का शिकागो, इलिनोइस में अपना कॉर्पोरेट मुख्यालय है |1 कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ डेनिस मुइलेनबर्ग है। बोइंग को पांच प्राथमिक डिवीजनों में विभाजित किया गया है: बोइंग वाणिज्यिक हवाई जहाज (बीसीए); बोइंग डिफेंस, स्पेस एंड सिक्योरिटी (BDS); इंजीनियरिंग, संचालन और प्रौद्योगिकी; बोइंग कैपिटल; और बोइंग साझा सेवा समूह। 2017 में, बोइंग ने बिक्री में 93.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर दर्ज किए, फॉर्च्यून पत्रिका “फॉर्च्यून 500” सूची (2018) में 24 वें स्थान पर, “फॉर्च्यून ग्लोबल 500” सूची (2018) पर 64 वें स्थान पर,  और “वर्ल्ड्स मोस्ट एडमायर्ड कंपनियाँ” सूची (2018) मे यह 19 वें स्थान पर रही। 2018 के अंत में और 2019 की शुरुआत में 737 मैक्स के दो घातक दुर्घटनाओं के बाद भी 2019 में, बोइंग की वैश्विक प्रतिष्ठा, वाणिज्यिक व्यापार और वित्तीय रेटिंग दुनिया भर में जमी हुई थी।

PM मोदी ने बेंगलुरु में Boing के ग्‍लोबल सेंटर का उद्घाटन

1 thought on “अमेरिकी कंपनी बोइंग (Boing)अपना हवाई जहाज बनाएगी भारत में ,PM मोदी ने बेंगलुरु में Boing के ग्‍लोबल सेंटर का उद्घाटन किया |”

  1. Pingback: PM Suryoday Yojana:- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का किसे मिलेगा फायदा , बिजली के बिल से मिलेगा छुटकारा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
Scroll to Top
मोहम्मद शमी जिन्हें मिला अर्जुन अवार्ड जिन्होंने वर्ल्ड कप में बनाया था इतिहास केवल 7 मैच में लिए थे 24 विकेट। पत्नी ने उन पर लगाया था देशद्रोह का आरोप। दुनिया के सबसे खूंखार हत्यारा एंडर्स बेहरिंग ब्रेईविक