आईपीएल 2024 के टाइटल राइट्स किस कंपनी ने खरीदे | एक सीजन के लिए कंपनी देगी 500 करोड रुपए |

हेलो दोस्तों आज के इस एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है :-आईपीएल 2024 के टाइटल राइट्स किस कंपनी ने खरीदे | एक सीजन के लिए कंपनी देगी 500 करोड रुपए | धीरे-धीरे आईपीएल का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है | इसलिए आईपीएल के टाइटल राइस खरीदने के लिए कंपनियों के बीच मारामारी बनी रहती है |

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

आईपीएल 2024 के टाइटल राइट्स किस कंपनी ने खरीदे

इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल राइट्स 2024 के लिए फिर से टाटा कंपनी ने एक बार खरीदा है | इंडियन प्रीमियर लीग को बोलचाल के भाषा में इंडियन पैसा लीग भी कहा जाता है | आईपीएल के आने से भारतीय क्रिकेट खिलाड़ीयों के साथ- साथ विदेशी खिलाड़ियों का भी इनकम का बहुत बड़ा श्रोत बन गया है | टाटा कंपनी ने 5 साल के लिए आईपीएल टाइटल राइट्स 2500 करोड रुपए में खरीदे हैं | यानी एक आईपीएल सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टाइटल स्पॉन्सर से 500 करोड रुपए मिलेंगे |

इससे पहले भी टाटा के पास ही आईपीएल के टाइटल राइट्स थे | कंपनी ने 2022 में 730 करोड रुपए देकर 2023 तक के लिए राइट कर देते थे |

आईपीएल की पहली स्पॉन्सर कंपनी (DLF )डीएलएफ थी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में की गई थी | 2008 में आईपीएल का स्पॉन्सरशिप डीएलएफ कंपनी के पास था | डीएलएफ कंपनी ने 2008 से लेकर 2012 तक स्पॉन्सरशिप आईपीएल का किया था | साल 2008 में टाइटल स्पॉन्सर के लिए डीएलएफ ने सालाना 50 करोड रुपए के हिसाब से 4 साल के लिए 200 करोड रुपए दिए थे| वहीं आईपीएल स्पॉन्सरशिप का वैल्यू इतना बढ़ गया है, कि अब साल 2024 में यह आंकड़ा सालाना 500 करोड रुपए तक पहुंच गया | टाटा और बीसीसीआई के बीच 5 साल के डील हुई है | जिसके लिए टाटा ने कुल 2500 करोड रुपए दिए हैं | 2008 में डीएलएफ आईपीएल कहा जाता था | इसे ही टाइटल स्पॉन्सरशिप कहते हैं जिसके लिए कंपनियां बोली लगाकर डील हासिल करती है| 2023 में भी आईपीएल का स्पॉन्सरशिप टाटा के पास था, इसलिए टाटा आईपीएल कहा जाता था |

आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के लिए 1 महीने पहले टेंडर जारी किया गया था

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 1 महीने पहले इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल राइट्स बचने के लिए टेंडर जारी किया था | आईपीएल टाइटल राइट्स खरीदने में इंटरेस्टेड कंपनियों को बीसीसीआई से ₹500000 का टेंडर डॉक्युमेंट खरीदना था | जिसकी आखिरी तारीख 8 जनवरी थी | डॉक्यूमेंट खरीदने के बाद कंपनियों को ipltitlesponsor2023.itt@bcci.tv पर पेमेंट डीटेल्स भेजना था |

आईपीएल के स्पॉन्सर टाइटल खरीदने के लिए आदित्य बिरला ग्रुप ने भी बोली लगाई थी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से टेंडर डॉक्युमेंट खरीदने के बाद कंपनियों ने बोली लगाई | इसमें आदित्य बिरला ग्रुप ने 2500 करोड रुपए की बोली लगाई थी | बीसीसीआई ने फिर पिछले स्पॉन्सर टाटा से पूछा कि क्या वह भी इतनी बोली लगाने को तैयार है | टाटा ग्रुप ने भी 2500 करोड़ की बोली लगाई और स्पॉन्सरशिप उन्हें मिल गया | 2024 से लेकर 2028 तक के आईपीएल के स्पॉन्सरशिप का टाइटल अब टाटा कंपनी के पास होगा | क्योंकि टाटा ने 2500 करोड रुपए में 500 लोग के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप खरीदा है |

चीनी कंपनियां स्पॉन्सर नहीं कर सकती है

बीसीसीआई ने अपने टेंडर डॉक्युमेंट में ही साफ कर दिया था कि चीन की कंपनियां स्पॉन्सरशिप में बोली नहीं लगा सकती है | भारत और चीन के बीच बॉर्डर और राजनीतिक विवाद के कारण बीसीसीआई ने चीनी कंपनियों से स्पॉन्सरशिप नहीं लेने का फैसला किया | इससे पहले 2021 में चीन की टेक कंपनी विवो(VIVO ) ही आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर रही थी |विवो(VIVO ) ने आईपीएल के संग नाम जोड़ने के लिए सबसे ज्यादा रकम चुकाई थी |

22 मार्च 2024 से शुरू हो सकता है आईपीएल का 17वा सीजन

2024 में आईपीएल का 17वा सीजन खेला जाएगा रिपोर्ट के अनुसार टूर्नामेंट 22 मार्च 2024 से शुरू हो सकता है | लेकिन देश में लोकसभा चुनाव की तारीख जारी नहीं होने के कारण अब तक आईपीएल शेड्यूल का ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है | पिछला टूर्नामेंट 31 मार्च से 28 मई 2023 तक चला था | तब चेन्नई सुपर किंग ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब जीता था |

19 दिसंबर 2023 को आईपीएल के लिए हुआ था मिनी औक्सन

आईपीएल 2024ओक्केसान के टॉप फाइव विदेशी खिलाड़ियों की चर्चा करेंगे |

2. पैट कमिंस -ऑस्ट्रेलिया टीम के वर्तमान में कप्तान और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के विजेता टीम के कप्तान पेट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड रुपए में खरीदा है | इनका भी बेस प्राइस ₹2 करोड़ था | लगभग इन्हें 10 गुना से भी ज्यादा बोली लगाया गया आईपीएल के 2024 सीजन खेलने के लिए इन्हें 20.50 करोड रुपए दिए जाएंगे |

3.डिरेल मिचेल –न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डिरेल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग ने 14 करोड रुपए में आईपीएल 2024 खेलने के लिए खरीदा है | इनका बेस प्राइस एक करोड रुपए था | चेन्नई सुपर किंग ने इनके बेस प्राइस का 14 गुना बोली लगाकर खरीदा |

4. अलजर्री जोसेफ-बेस्ट इंडस्ट्रीज के तेज गेंदबाज अलजर्री जोसेफ को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 11.50 करोड रुपए में खरीदा | इनका भी बेस प्राइस एक करोड रुपए था | रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने उनके बेस प्राइस से 11.5 गुना ज्यादा बोली लगाकर खरीदा |

5.; स्पेंसर जॉनसन _-ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म प्रेशर स्पेंसर जॉनसन के लिए दिल्ली और गुजरात में विडिंग वार देखने को मिला 50 लख रुपए की बेस प्राइस से जॉनसन की कीमत 10 करोड रुपए तक पहुंच गए | उन्हें आखिर में गुजरात नहींबेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा कीमत देकर अपने स्क्वाड में शामिल किया | स्पेंशन ने दी हंड्रेड लीग के चार ओवर में एक रन देकर तीन विकेट झटके थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
Scroll to Top
मोहम्मद शमी जिन्हें मिला अर्जुन अवार्ड जिन्होंने वर्ल्ड कप में बनाया था इतिहास केवल 7 मैच में लिए थे 24 विकेट। पत्नी ने उन पर लगाया था देशद्रोह का आरोप। दुनिया के सबसे खूंखार हत्यारा एंडर्स बेहरिंग ब्रेईविक