SPORTS

Dhruv jurel :कौन है ध्रुव जुरेल , इशान किशन के जगह फौजी का बेटा करेगा भारतीय टीम के लिए विकेट कीपिंग ,उतर प्रदेश से है खास कनेक्सन |

Dhruv jurel :कौन है ध्रुव जुरेल , इशान किशन के जगह फौजी का बेटा करेगा भारतीय टीम के लिए विकेट कीपिंग ,उतर प्रदेश से है खास कनेक्सन |इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई है | इस टीम में ध्रुव जुरेल को मौका मिला है | आखिर ध्रुव जुरेल कौन है, जिन्हें केएस भारत और के एल राहुल के साथ टीम इंडिया में तीसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है | इसके लिए संजू सैमसन और ईशान किशन भी नजर अंदाज कर दिए गए हैं |

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम:

सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। उपकप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को मिली है। वहीं टीम में चार स्पिनर्स को चांस मिला है। ईशान किशन, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर जैसे प्लेयर्स को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। लेकिन सेलेक्टर्स ने युवा विकेटकीपर धुव जुरेल का किस्मत खोल दी है और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चांस मिला है।  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का शेड्यूल:

पहला टेस्ट मैच- 25 जनवरी से 29 जनवरी; हैदराबाद

दूसरा टेस्ट मैच- 2 फरवरी से 6 फरवरी; विशाखापत्तनम
तीसरा टेस्ट मैच- 15 फरवरी से 19 फरवरी; राजकोट
चौथा टेस्ट मैच- 23 फरवरी से 27 फरवरी; रांची
पांचवां टेस्ट मैच- 7 मार्च से 11 मार्च; धर्मशाला

ध्रुव जुरेल कौन है ?

ध्रुव जुरेल जिनका चयन भारतीय टीम में हुआ

22 साल के ध्रुव का जन्म 21 जनवरी 2001 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था | वह u -19 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया के उप कप्तान रहे हैं | तब टीम इंडिया फाइनल में बांग्लादेश से डकवर्थ लुईस मेथड से तीन विकेट से हार गई थी | विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव मिडिल ऑर्डर में आकर बैटिंग करते हैं| उनके पास शॉट की काफी रेंज है वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं | U-19 टीम में यशस्वी जयसवाल ,तिलक वर्मा ,रवि बिश्नोई प्रियम गर्ग उनके साथ ही थे वहीं यूपी टीम में वे रिंकू सिंह के काफी करीबी भी है |

ध्रुव जुरेल का आईपीएल करियर

आईपीएल के 15वें सीजन से पहले मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल ने को अपनी टीम में शामिल किया था | तब उनको 20 लख रुपए में राजस्थान की टीम में शामिल किया था | आईपीएल 2023 के सीजन में ध्रुव के रन आंकड़ों में भले ही कम लगे पर उन्होंने कुछ ऐसी पारियों खेली | जो नोटिस की गई 5 अप्रैल 2023 को गुवाहाटी में पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने किताबों पर खेली जिसने तब खूब चर्चा बटोरे थे |

ध्रुव जुरेल का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन 

जुरेल ने सबसे पहले डेब्यू फर्स्ट क्लास मैचों में उत्तर प्रदेश के लिए फरवरी 2022 में किया था | वह अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.47  के एवरेज से 790…रन बना चुके है |जुरेल ने 14 जुलाई 2023 को 2023 एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए अपनी लिस्ट ए कर‍ियर  की शुरुआत की. अबतक 10 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 189 रन बनाए हैं, यहां उनका एवरेज 47.25 और स्ट्राइक रेट 92.19 है, 2 अर्धशतक और 18 विकेट के पीछे श‍िकार भी उनके नाम है | वही T20 फॉर्मेट में ध्रुव जुरेल ने 23 मैच में 137.07 का स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाएं है 1 स्टम भी किया है ,कुल मिलाकर वह मौका पढ़ने पर तेज बल्लेबाजी भी करने के लिए जाना जाता है |

ध्रुव के पिता लड़ चुके कारगिल युद्ध

ध्रुव जुरेल उत्तर प्रदेश के आगरा से हैं। उनके पिता का नाम नेम सिंह जुरेल है। पिता सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं। वो 1999 में हुए करगिल युद्ध में भी शामिल रहे थे। हालांकि शुरुआत में ध्रुव भी भारतीय सेना में जाकर पिता की तरह देश की सेवा करना चाहते थे लेकिन क्रिकेट के प्रति अगाढ़ रुचि के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए। ध्रुव इस खेल में भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं।

इस तरह गुजरा था ध्रुव जुरेल का बचपन

22 साल के इस खिलाड़ी ने छोटी सी उम्र में कई बड़े कारनामे किए हैं। वह आगरा के रहने वाले हैं और उनके पिता सेना में थे, जिन्होंने करगिल युद्ध में भाग लिया था। 2001 में जुरेल का जन्म हुआ और वह 10 साल के भी नहीं थे, जब उनके पिता बतौर हवलदार सेना ने रिटायर हो गए।

इस समय ध्रुव जुरेल आगरा के आर्मी स्कूल में पढ़ते थे। उनके पिता चाहते थे कि बेटा सेना में अफसर बने और उनकी तरह देश की सेवा करे। इसी वजह से ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरेल ने बेटे को खेल से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने को कहा। स्कूल में दो महीने के लिए खेल का कैंप शुरू हुआ तो ध्रुव तैराकी में भाग लेने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ पहुंचे।

दरअसल, बचपन में ध्रुव ने अपने पिता से झूठ बोला था कि वह स्कूल में सिर्फ तैराकी सीख रहे हैं। जब पिता को पता चला कि ध्रुव ने क्रिकेट कोचिंग के लिए भी दाखिला लिया है, तो फिर उन्हें पिता के जबरदस्त गुस्से का सामना करना पड़ा था। जब तैराकी की कक्षाएं चलती थीं तो ध्रुव क्रिकेट खेलते हुए और बेहतरीन शॉट लगाते हुए दिखते थे।

ध्रुव को क्रिकेट बहुत पसंद आया और उन्होंने तैराकी छोड़ क्रिकेट में अपना नाम लिखा लिया। उनके पिता को भी जल्द ही अहसास हुआ कि बेटा क्रिकेट को लेकर काफी भावुक है और फिर उन्होंने ध्रुव को अपने सपने को पूरा करने की अनुमति दी। ध्रुव को जब बैट चाहिए था, तो उनके पिता ने बल्ला लाने के लिए अपने दोस्तों से 800 रुपये कर्ज लिए थे।

कौन है ध्रुवजुरेल जिसे भारतीय टीम में मिली जगह

fairnews

Share
Published by
fairnews

Recent Posts

कतर में बंद पूर्व भारतीय नौसैनिक रिहा कर दिए गए, भारत के प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे कतर |

नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-कतर के जेल…

9 months ago

सचिन और उदय सहारन ने भारत को U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया |फाइनल मुकाबला पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से होगा |

नमस्ते दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में स्वागत है-U-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल…

10 months ago

यशस्वी जायसवाल ने लगाया अपना पहला दोहरा शतक, भारत की पहली पारी 396 पर ऑल आउट | इंग्लैंड की ठोस शुरुआत |

नमस्ते दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में पुनः स्वागत है-भारत और ऑस्ट्रेलिया के…

10 months ago

60 साल बाद पाकिस्तान में भारतीय टीम पहुंची , सख्त पहरा ,चुनिंदा दर्शन और नो शॉपिंग |

नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-60 साल बाद…

10 months ago

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, तीन जवान शहीद,14 जवान घायल

नमस्ते दोस्तों आज की एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है- छत्तीसगढ़ के…

10 months ago
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel