SPORTS

बिहार के आकाशदीप की कहानी , जिन्हें भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया |

हेलो दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-आज हम बात करेंगे बिहार के आकाशदीप की कहानी, जिन्हें भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया है | पांच मैचो की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है | इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला मुकाबला 28 रन से जीता था | जबकि विशाखापट्टनम में दूसरा मुकाबला भारत 106 रन से जीता है |

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्टटीम का ऐलान कर दिया गया है | 17 सदस्य टीम से विराट कोहली और अय्यर बाहर हो गए हैं | वही रविंद्र जडेजा और केएल राहुल की वापसी हुई है | उधर जसप्रीत बुमराह सीरीज के बाकी तीन मैच भी खेलेंगे | पहले कहा जा रहा था कि वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते उन्हें दो टेस्ट से आराम दिया जा सकता है | आखिरी तीन टेस्ट राजकोट रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे |

भारत का स्कवार्ड -रोहित शर्मा (कप्तान )यशस्वी जयसवाल ,सुभमन गिल, केएल राहुल ,रजत पाटीदार ,सरफराज खान ,केएस भरत( विकेट कीपर) ध्रुव जुरल (विकेट कीपर )रविंद्र जडेजा ,रविचंद्रन अश्विन ,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव ,वाशिंगटन सुंदर ,जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाशदीप

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है | जिसमें बिहार के रोहतास जिले के सासाराम के रहने वाले आकाशदीप का नाम सामने आया है | वह इस टीम में शामिल एक नया चेहरा है | वे जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद सिराज ,मुकेश कुमार के साथ टीम में तेज गेंदबाज का जिम्मेदारी निभाएंगे |

आकाशदीप भारतीय टेस्ट टीम में शामिल एक नया चेहरा है | जो भारत के लिए तेज गेंदबाजी का जिम्मा अपने सर पर उठाएंगे | आकाशदीप बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर बैन लगने के वजह से वह बंगाल चले गए | आसनसोल में अपने संबंधी के घर पर रहकर बंगाल में क्रिकेट क्लब खेला और बाद में घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया | उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने के लिए न केवल अपने परिवार को छोड़ना पड़ा बल्कि उन्हें स्टेट भी छोड़ना पड़ा |

आकाशदीप का प्रारंभिक जीवन-आकाशदीप का जन्म बिहार राज्य के रोहतास जिले में सासाराम में हुआ था | उनके पिता स्वर्गीय रामजी सिंह शारीरिक शिक्षक थे | जबकि माता लडूमा देवी गृहणी है | उनका परिवार गांव में खेती-बाड़ी करता है और अपना गुजर बसर करता है |

आकाशदीप का घरेलू करियर –

आकाशदीप का घरेलू बोलिंग करियर

फॉर्मेटमैचविकेटइकोनामी5 विकेट
फर्स्ट क्लास29 1033.044
लिस्ट- ए28424.820
T-2041487.520
IPL7611.080

आकाशदीप का घरेलू बैटिंग करियर

फॉर्मेटमैचरनएवरेजस्ट्राइक रेट100/50
फर्स्ट क्लास2941812.6678.130/1
लिस्ट-ए 2814012.72116.660/0
T-20417610.85146.150/0
IPL 7178.50170.000/0

सौराशीश सिंह बताते हैं कि 2019 में जब उनका चयन अंदर 23 में किया गया | तभी वह चोटिल हो गए | उनके बैक में प्रॉब्लम था | हालांकि हमने टीम के साथ ही रखा हर मैच पर उन्हें लेकर जाते थे | मैच में नहीं खिलाया उनका ख्याल रखा उनका टीम के साथ लेने जाने पर सवाल भी उठे , आखिर जब वह फिट होकर लौटे तो उस समय सीके नायडू के फाइनल में टीम को पहुंचाया बाद में उनका चयन अंदर 23 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया A टीम में हुआ | ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद बंगाल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया | आखिरी दो मैचो में चार विकेट लिए बाद में हर फॉर्मेट में बंगाल के टीम के स्थाई सदस्य बन गए | उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा |

आकाशदीप आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए खेलते हुए डेब्यू करने में कामयाब रहे | उनका आईपीएल में डेब्यू 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हुआ था | इस मैच में उन्होंने तीन ओवर की गेंदबाजी के दौरान 38 रन देकर एक विकेट लिया | आकाशदीप ने अभी तक आईपीएल में सात मैच खेले हैं | जिसमें 11.08 की इकोनॉमी रेट के साथ 6 विकेट चटका चुके हैं |

बंगाल में टेनिस बॉल क्रिकेट से पहचान बनाई और फिर राज्य के विजन 2020 का हिस्सा बने | इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा | आकाश आसनसोल के खेप क्रिकेट (बंगाल में टेनिस बॉल टूर्नामेंट ) में कम समय में ही बड़ा नाम बन गए थे | उन्हें इस दौरान दुबई में भी एक गैर मान्यता प्राप्त टेनिस बॉल टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला | लाहिड़ी ने कहा मुझे याद है कि मैं एक बार उनसे पूछा था कि क्या उसके पास पासपोर्ट है | उसने जवाब दिया सिर्फ पासपोर्ट नहीं ‘कर ‘उस पर ठप्पा भी लगा है | उसने मुझे बताया कि वह दुबई में एक बड़ी प्राइस मनी वाली टेनिस टूर्नामेंट में खेल चुका है |

fairnews

Share
Published by
fairnews

Recent Posts

कतर में बंद पूर्व भारतीय नौसैनिक रिहा कर दिए गए, भारत के प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे कतर |

नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-कतर के जेल…

7 months ago

सचिन और उदय सहारन ने भारत को U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया |फाइनल मुकाबला पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से होगा |

नमस्ते दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में स्वागत है-U-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल…

7 months ago

यशस्वी जायसवाल ने लगाया अपना पहला दोहरा शतक, भारत की पहली पारी 396 पर ऑल आउट | इंग्लैंड की ठोस शुरुआत |

नमस्ते दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में पुनः स्वागत है-भारत और ऑस्ट्रेलिया के…

7 months ago

60 साल बाद पाकिस्तान में भारतीय टीम पहुंची , सख्त पहरा ,चुनिंदा दर्शन और नो शॉपिंग |

नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-60 साल बाद…

7 months ago

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, तीन जवान शहीद,14 जवान घायल

नमस्ते दोस्तों आज की एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है- छत्तीसगढ़ के…

7 months ago
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel