Categories: NEWS

60 साल बाद पाकिस्तान में भारतीय टीम पहुंची , सख्त पहरा ,चुनिंदा दर्शन और नो शॉपिंग |

नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-60 साल बाद पाकिस्तान में भारतीय टीम पहुंची , सख्त पहरा ,चुनिंदा दर्शन और नो शॉपिंग | भारतीय डेविस कप टीम पाकिस्तान में डेविस कप खेलने के लिए गई है |

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

डेविस कप मुकाबले के लिए 60 साल में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे ,भारतीय टेनिस टीम के लिए इस देश की यात्रा करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे सुरक्षा मुहैया कराई गई है | खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए लागू सुरक्षा योजना के तहत एक बम निरोधक दस्ता हर सुबह इस्लामाबाद स्पोर्ट कंपलेक्स की जांच करेगी | 1000 कैमरा से रखी जा रही है सुरक्षा | यही नहीं यात्रा के दौरान भारतीय टीम में दो एस्कॉर्ट वाहन की निगरानी में रहेगी | भारतीय टेनिस टीम का मुकाबला तीन और चार फरवरी को खेला जाएगा |

पाकिस्तान टेनिस महासंघ सुरक्षा पहलू पर कोई समझौता नहीं करना चाहता | भारतीय खिलाड़ी ज्यादातर आयोजन स्थल और होटल तक ही सीमित रहेंगे | खिलाड़ियों के लिए यह स्थिति हालांकि थोड़ी कठिन हो सकती है | पीटीएफ अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ आईटीएफ द्वारा अनुमोदित सुरक्षा योजना का पालन कर रहा है |

60 साल बाद पाकिस्तान में भारतीय टीम पहुंची

भारतीय डेविस कप टीम 60 साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही है | भारत के 10 सदस्य दल में पांच खिलाड़ी ,सहयोगी स्टाफ और कोच शामिल है | जो विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ मुकाबले के लिए सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचे | यह मुकाबला तीन और चार फरवरी को पाकिस्तान खेल परिसर के ग्रास कोर्ट पर खेला जाएगा | भारतीय डेविस कप टीम पिछली बार 1964 में पाकिस्तान दौरे पर आई थी और तब लाहौर में मेहमान टीम ने 4-0 से जीत दर्ज की थी | भारत को 2019 में भी पाकिस्तान का दौरा करना था | लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव का हवाला देकर AITA इस मुकाबले को तथास्टस्थल कजाकिस्तान में स्थानांतरित करने में सफल रहा था |

ऑस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल और पिछले महीने मुकाबले से हटने वाले शशि कुमार मुकुंद की गैरमौजूदगी में दुनिया के 463 नंबर के खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन भारतीय दल के अगुवाई करेंगे रामकुमार के अलावा युकी भाबरी जरूरत पड़ने पर एकल वर्ग में खेल सकते हैं | भाम्बरी अब सिर्फ युगल वर्ग में ही खेलते हैं |

भारतीय टेनिस टीम के कोच जीशान अली पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे कप्तानी

भारतीय डेविस कप टीम के कप्तान रोहित राजपाल निजी कारन से टीम के साथ नहीं आने के कारण, भारतीय टेनिस कोच जीशान अली पाकिस्तान के खिलाफ यहां दो और तीन फरवरी को होने वाले ऐतिहासिक मुकाबले में गैर खिलाड़ी कप्तान की भूमिका भी निभाएंगे | अखिल भारतीय टेनिस महासंघ के सचिव अनिल धूपर ने इसकी जानकारी दी पता चला है, कि राज्यपाल परिवार के सदस्य के बीमार होने के कारण पाकिस्तान नहीं आ पाए | धुपर मंगलवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा | हमारे गैर खिलाड़ी कप्तान रोहित राजपाल निजी कारन से टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाए | मुझे यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है ,कि हमने बेहद सीनियर खिलाड़ी जीशान अली को आज टीम का कप्तान नियुक्त किया है | वह इस मुकाबले के लिए कप्तान होंगे और हमें विश्वास है कि भारत उनकी कप्तानी में पाकिस्तान में शानदार प्रदर्शन करेगा |

डेविस कप 2024 का मेजबानी कर रहा है पाकिस्तान

डेविस कप 2024 का मेजबानी पाकिस्तान देश के पास है| भारतीय टीम 60 सालों के बाद डेविस कप का टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान गई है | पाकिस्तान के गुल ने कहा कि भारतीय टीम के मेजबानी करना न केवल पीटीएफ बल्कि पाकिस्तान के लिए भी सम्मान की बात है | हम खेल कूटनीति में विश्वास करते हैं | पाकिस्तान के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में से एक अकील खान ने कहा भारतीय टीम अगर सहज है | तो उसे शहर में घूमना चाहिए अगर वह बाहर नहीं जा सकते हैं | शहर में नहीं जा सकते है तो रेस्टुरेंट में जाएं | मैं उन्हें रात्रि भोज के लिए ले जाना चाहूंगा | उन्होंने अचूक सुरक्षा मांगी है इसलिए ऐसी व्यवस्था की गई है |

पाकिस्तान में भारतीय डेविस कप टीम के कप्तान जीशान अली से पूछे गए अटपटे सवाल

पाकिस्तान दौरे पर गए भारतीय डेविस कप टीम के कप्तान जीशान अली को शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कई अटपटे और हैरानी भरे सवालों का सामना करना पड़ा | जिसमें क्रिकेट सहित अन्य भारतीय टीम में पाकिस्तान का दौरा क्यों नहीं करती और पाकिस्तान में शॉपिंग खरीदारी और सैर-सपाटा के अनुभव के बारे में पूछना शामिल रहा | लगभग 60 साल बाद डेविस कप का मुकाबला के लिए पाकिस्तान गई भारतीय टीम ,दरअसल अब तक अपने होटल से बाहर करी सुरक्षा में सिर्फ इस्लामाबाद खेल परिसर में अभ्यास के लिए ही आई है |

भारतीय डेविस टीम के कप्तान जीशान ने हालाकी रणनीतिक तरीके से इन सवालों का जवाब दिया | उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम को संक्षिप्त दौरे पर कहीं बाहर जाने का मौका मिलेगा | उन्होंने हालांकि इस दौरे पर टीम के मकसद के बारे में ज्यादा बातें करते हुए कहा कि टीम यहां अच्छा टेनिस खेलने आई है | शॉपिंग के बारे में पूछे जाने पर जीशान ने कहा | हम कहीं बाहर नहीं गए हैं | मुझे उम्मीद है कि कुछ समय के लिए बाहर जाने की व्यवस्था की जा सकती है | भारतीय कोच एवं कप्तान भी भूमिका निभा रहे हैं इस खिलाड़ी ने कहा खेल के लिहाज से हमारा यहां आना इस क्षेत्र में टेनिस के लिए बहुत अच्छा होगा | अगर अधिक बच्चे इस खेल को अपनाएंगे तो इससे टेनिस को फायदा होगा और यही हमारा मुख्य इरादा है |

भारतीय डेविस कप टीम का मुकाबला पाकिस्तान से कब

युगल में साकेत माइनेनी और युकी भांबरी का सामना बरकतुल्लाह और मुजम्मिल मुर्तजा करेंगे । पहले दिन स्कोर 1 . 1 रहने पर ऐसाम और अकील युगल में भी उतर सकते हैं ।

ड्रॉ :

तीन फरवरी :

पहला एकल : रामकुमार रामनाथन बनाम ऐसाम उल हक कुरैशी

दूसरा एकल : अकील खान बनाम श्रीराम बालाजी

चार फरवरी :

युगल : बरकतुल्लाह और मुजम्मिल मुर्तजा बनाम युकी भांबरी और साकेत माइनेनी

पहला उलट एकल : रामकुमार रामनाथन बनाम अकील खान

दूसरा उलट एकल : ऐसाम उल हक कुरैशी बनाम श्रीराम बालाजी ।

fairnews

Share
Published by
fairnews

Recent Posts

कतर में बंद पूर्व भारतीय नौसैनिक रिहा कर दिए गए, भारत के प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे कतर |

नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-कतर के जेल…

8 months ago

सचिन और उदय सहारन ने भारत को U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया |फाइनल मुकाबला पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से होगा |

नमस्ते दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में स्वागत है-U-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल…

9 months ago

यशस्वी जायसवाल ने लगाया अपना पहला दोहरा शतक, भारत की पहली पारी 396 पर ऑल आउट | इंग्लैंड की ठोस शुरुआत |

नमस्ते दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में पुनः स्वागत है-भारत और ऑस्ट्रेलिया के…

9 months ago

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, तीन जवान शहीद,14 जवान घायल

नमस्ते दोस्तों आज की एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है- छत्तीसगढ़ के…

9 months ago
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel