NEWS

यशस्वी जायसवाल ने लगाया अपना पहला दोहरा शतक, भारत की पहली पारी 396 पर ऑल आउट | इंग्लैंड की ठोस शुरुआत |

नमस्ते दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में पुनः स्वागत है-भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है | यशस्वी जायसवाल ने लगाया अपना पहला दोहरा शतक, भारत की पहली पारी 396 पर ऑल आउट | इंग्लैंड की ठोस शुरुआत |

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

यशस्वी जायसवाल ने लगाया अपना पहला दोहरा शतक

विशाखापट्टनम में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैच के टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच खेला जा रहा है | भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | भारत के तरफ से ओपनिंग करने आए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही बेहतरीन पारी खेला | यशस्वी जायसवाल ने 277 बॉल पर अपना पहला दोहरा शतकलगाया | वह सोयाब बशीर के खिलाफ छक्का और फिर चौका लगाकर डबल सेंचुरी तक पहुंच गए | दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे यंगेस्ट इंडियन बने | उन्होंने 22 साल 37 दिन की उम्र में डबल सेंचुरी लगाई | उनसे पहले विनोद कांबली ने 21 साल 35 दिन और सुनील गावस्कर ने 21 साल 283 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाया था | 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंद पर 209 रनों की पारी खेला | पूरे पाड़ी में यशस्वी जायसवाल ने कुल 19 चौके और 7 गगनचुमि छक्के लगाए | भारत की पहली पारी यशस्वी जायसवाल के इर्द-गिर्द ही नजर आए | यशस्वी जायसवाल के अलावे कोई और खिलाड़ी अच्छी पारी खेल नहीं सका | अंत में यशस्वी जायसवाल को जेम्स एंडरसन ने अपने बल पर कैच आउट करवाया |

भारतीय टीम की पहली पारी

भारतीय टीम की पहली पारी की शुरुआत ठीक-ठाक रहा | भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में 40 रनों पर गिरा | रोहित शर्मा मात्र 14 रन बनाकर शोयब बसीर का शिकार बने | रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उतरे शुभमन गिल ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर पांच चौकों की मदद से 46 गेंद में 34 रन बनाकर 89 के स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार बने | शुभम गिल के आउट होने के उपरांत उतरे श्रेष्ठ अय्यर ने भी कुछ ऐसे शॉट लगाये और तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाकर टॉम हार्डली का शिकार बने | अपना डेब्यू मैच खेल रहे रजत पाटीदार ,अय्यर के आउट होने के बाद उतरे उन्होंने भी कुछ अच्छे शॉट लगाया और 32 रनों का योगदान दिया | रजत पाटीदार, अनलकी रेहान अहमद के बाल पर बोल्ड हो गए | अक्षर पटेल ने 27 रनों का योगदान दिया | भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भारत ने 17 रन और रविचंद्रन अश्विन 20,कुलदीप यादव 8 रन बनाकर नवाद रहे हैं, बुमराह 6 रन और मुकेश कुमार जीरो रन बनाकर आउट हो गए | इस प्रकार से भारत की पहले पारी 396 रनों पर सिमट गई |

इंग्लैंड के तरफ से किस गेंदबाज ने बढ़िया प्रदर्शन किया

इंग्लैंड के तरफ से सबसे अच्छा गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 25 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिए , शोएब बशीर और रेहान अहमद को भी तीन-तीन विकेट मिला | पिछले मैच में 7 विकेट लेने वाले खिलाड़ी टॉम हार्डली के खाते में भी एक विकेट गया | जो रोड 14 ओवर में 71 रन देकर एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे |

इंग्लैंड के तरफ से मजबूत शुरुआत

समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड की पहली पारी में 1 विकेट खोकर 59 रन बना लिए | इंग्लैंड के तरफ से काफी तेज शुरुआत रहा | इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग करने आए बल्लेबाज जैक करौली ने 45 गेंद पर 38 रन बनाकर 7 चौकों की मदद से खेल रहा है | और बेन डकैत 15 गेंद पर चार चौके की मदद से 21 रन बनाकर कुलदीप यादव के गेंद पर रजत पाटीदार के हाथों कैच कर लिए गए | बेन डकैत के आउट होने के बाद पिछले मैच में 196 रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज ओली पॉप मैदान में उतरे है | इंग्लैंड टीम को इसे बहुत अधिक उम्मीद इस मैच में है क्योंकि पिछले मैच में इन्होंने एक शानदार पारी खेली थी |

आयोजन स्थल

आंध्र प्रदेश के डॉक्टर ए एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच का आगाज है 2 फरवरी 2024 को हुआ | पहली पारी में बैटिंग के लिए बहुत अच्छा पिच है | फिर भी भारतीय टीम ने मात्र 396 रन ही बना सके इंग्लैंड के बल्लेबाज को जल्दी से आउट करना होगा | यदि इंग्लैंड इस पारी में बढ़त बढ़ाने में कामयाब होता है तो भारतीय टीमों के लिए मुश्किल बढ़ जाएगी |

रजत पाटीदार का यह डेब्यू मैच है

मध्य प्रदेश के लिए साल 2015 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले रजत को मैच से 1 दिन पहले है अंतिम एकादशी में खुद के शामिल होने के बारे में पता चला तब यह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया एक ही साथ है | इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचो का सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार ने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सपना सच होने वाला है ,सभी खिलाड़ी का सपना होता है मुझ पर क्रीज पर जाते हुए कोई दबाव नहीं था | क्योंकि मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी मैच खेले हैं और मैं बीती रात अच्छी तरह सोया यह मेरे लिए सामान्य दिन है पाटीदार ने भारत की पहली पारी में 72 बॉल पर 32 रनों का योगदान दिया | उन्हें रेहान अहमद ने बोल्ड किया अपनी पहाड़ी पर इस बल्लेबाज ने कहा कि लेकिन मुझे इस बड़ा करना होगा |

फॉर्मेटमैचरनएवरेज100/50
वनडे122220/0
फर्स्ट क्लास55400045.9712/22
लिस्ट ए58198536.093/12
T2050164037.271/14
fairnews

Share
Published by
fairnews

Recent Posts

कतर में बंद पूर्व भारतीय नौसैनिक रिहा कर दिए गए, भारत के प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे कतर |

नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-कतर के जेल…

8 months ago

सचिन और उदय सहारन ने भारत को U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया |फाइनल मुकाबला पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से होगा |

नमस्ते दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में स्वागत है-U-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल…

9 months ago

60 साल बाद पाकिस्तान में भारतीय टीम पहुंची , सख्त पहरा ,चुनिंदा दर्शन और नो शॉपिंग |

नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-60 साल बाद…

9 months ago

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, तीन जवान शहीद,14 जवान घायल

नमस्ते दोस्तों आज की एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है- छत्तीसगढ़ के…

9 months ago
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel