Categories: NEWS

सचिन और उदय सहारन ने भारत को U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया |फाइनल मुकाबला पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से होगा |

नमस्ते दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में स्वागत है-U-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जा रहा है |सचिन और उदय सहारन ने भारत को U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया | फाइनल मुकाबला पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से होगा |

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

U-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दक्षिण अफ्रीका में ही अंदर19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया | जिसमें कप्तान भारतीय टीम के उदय सहारन ने 124 गेंद पर छह चौकों की मदद से कुल 81 रन बनाकर अपने टीम को विजई बनाया | इस कप्तानी पारी के लिए उदय सहारन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया |

सचिन दास ने 96 रनों की पारी खेली

32 रनों पर भारत का 4 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के लिए एक लंबी साझेदारी की बहुत जरूरत थी फिर बल्लेबाजी करने आए हीटर सचिन दास ने एक महत्वपूर्ण पारी खेली और अपने ऊपर कभी भी दबाव को बनने नहीं दिया | सचिन दास ने मात्र 95 गेंद पर 11 चौक के और एक छक्के की मदद से कुल 96 रनों का योगदान दिया और वही भारत को इस मैच में जीत दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया |

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज U-19 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेला गया | U-19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच WILLOWMOORE PARK ,BENONI मैदान में खेला गया | भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया | भारत के गेंदबाजों ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला को कुछ हद तक सहित साबित किया |

दक्षिण अफ्रीका टीम का बल्लेबाज जी

साउथ अफ्रीका का पहला विकेट STEVE STOLK के रूप में 23 रन पर गिरा | 46 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट डेविड TIGER के रूप में गिरा | लुहान डी प्रीटोरियस और रिचर्ड स्लेट्सवेन के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिला | दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुआ | इस साझेदारी को मुशीर खान ने साउथ अफ्रीका के कुल स्कोर 118-3 रन पर लुहान प्रीटोरियस को आउट करके तोड़ा |

लोहान प्रीटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 76 रनों का योगदान दिया | जिसमें उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए | रिचर्ड स्लेट्सवेन ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए 100 गेंद में 64 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के लगाए | इन दोनों के अलावे दक्षिण अफ्रीका के और सभी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए | TRISTUN लूस ने अंत के ओवर में 12 गेंदों पर 23 रन का महत्वपूर्ण योगदान अपने टीम के लिए दिया जिसमें एक चौका और दो छक्के भी लगाए | इस प्रकार से दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 244 रन बनाएं |

भारतीय टीम के गेंदबाजी

भारतीय टीम के गेंदबाज राज लिंबानी और नमन तिवारी ने शुरुआत में सई हुई गेंदबाजी की | राज लिंबानी जहां U-19 वर्ल्ड कप में बहुत ही घातक गेंदबाजी कर रहे हैं ,फिर से सेमीफाइनल मैच में उन्होंने गेंदबाजी खतरनाक गेंदबाजी का नमूना दिखलाया और 9 ओवर में 60 रन देकर महत्वपूर्ण ने तीन विकेट चटकाए | वही उनके जोड़ीदार नमन तिवारी ने आठ ओवर में कुल 52 रन देखकर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल किया | सरफराज खान के भाई मुशीर खान U-19 वर्ल्ड कप में अपने बल्लेबाजी से चमके ने 10 ओवर में 43 रन देकर महत्वपूर्ण दो विकेट चटकाए | सौम्या पांडे ने भी 10 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट का योगदान भारतीय टीम के लिए दिया |

भारतीय टीम का बल्लेबाजी

दक्षिण अफ्रीका के द्वारा बनाए गए 244 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय U-19 टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रहा | भारत की तरफ से बैटिंग की शुरुआत करने आए आदर्श सिंह पहले बॉल पर ही KWENE MAPHAKA का शिकार बन गए | पहला विकेट गिरने के बाद फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज मुशीर खान भी सेमीफाइनल में कुछ ज्यादा जौहर नहीं दिखा पाए मात्र चार रनों के स्कोर पर ही ट्कारिस्टन लूस का शिकार बन गए | भारत का तीसरा विकेट मात्र 25 रन के कुल स्कोर पर गिर गया | और यहां से भारत के लिए मैच जीतना बहुत ही कठिन हो गया | भारत का चौथा विकेट प्रियांशु MAULIYA के रूप में 32 रन पर गिरा | लेकिन बल्लेबाजी करने आए सचिन दास ने कप्तान उदय सहारनपुर के साथ मिलाकर बहुत ही अच्छे साझेदारी बनाया | भारत की तरफ से पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी देखने को मिला |

सचिन दास ने 95 गेंद पर 11 चौको और एक छक्के के मदद से कुल 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली | और भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल | सचिन दास के आउट होते ही फिर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच में एक नए मोड़ पर खाड़ा हुआ | अरावली अवनीश और मुरूगन अभिषेक बल्लेबाजी क्रम में कुछ खास नहीं कर सके और फिर से भारतीय टीम अंत में एक बार लड़खराती हुई नजर आई | वहीं भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन ने भी एक कप्तानी पारी खेली और अंत तक बने रहे | भारतीय टीम के कप्तान ने धोनी के जैसा मैच को पूरी तरफ फिनिश करके ही आए | भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन ने सेमीफाइनल मुकाबले में 124 गेंद पर 81 रनों का एक जिम्मेदारी भरी पारी का योगदान दिया और अंत में रन आउट हो गए | भारत ने 48.5 ओवर में 248 रन 8 विकेट खोकर बना लिए | और अंदर19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई |

भारत का सामना फाइनल में पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से होगा

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 8 फरवरी को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा | पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो दूसरा सेमीफाइनल मैच में विजेता टीम होगी वह , 11 फरवरी दिन रविवार को फाइनल मैच भारत के खिलाफ खेलेगा | यदि भारतीय टीम फाइनल मैच को जीतने में कामयाब होती है तो भारत यह ख़िताब छठी बार अपने नाम करेगा | जो कि किसी भी देश के द्वारा जीत गया सबसे ज्यादा खीताब है|

भारत का फाइनल में सामना पाकिस्तान से हो सकता है

8 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच U-19 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है यदि इस मैच को पाकिस्तान टीम जीतने में कामयाब होती है तब भारत और पाकिस्तान के बीच U-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा | भारत और पाकिस्तान के दर्शन के लिए के लिए एक महत्वपूर्ण मैच हो सकता है | यदि भारत और पाकिस्तान के बीच अंदर19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होता है तो यह है मैच देखने के मामले में कई रिकॉर्ड बना सकता है | और इस मैच को देखने के लिए दूर-दूर से भारतीय दर्शक भी पहुंच सकते हैं |

fairnews

Share
Published by
fairnews

Recent Posts

कतर में बंद पूर्व भारतीय नौसैनिक रिहा कर दिए गए, भारत के प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे कतर |

नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-कतर के जेल…

8 months ago

यशस्वी जायसवाल ने लगाया अपना पहला दोहरा शतक, भारत की पहली पारी 396 पर ऑल आउट | इंग्लैंड की ठोस शुरुआत |

नमस्ते दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में पुनः स्वागत है-भारत और ऑस्ट्रेलिया के…

9 months ago

60 साल बाद पाकिस्तान में भारतीय टीम पहुंची , सख्त पहरा ,चुनिंदा दर्शन और नो शॉपिंग |

नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-60 साल बाद…

9 months ago

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, तीन जवान शहीद,14 जवान घायल

नमस्ते दोस्तों आज की एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है- छत्तीसगढ़ के…

9 months ago
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel