SPORTS

IND vs BAN U19: अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया का विजयी आगाज, पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन से हराया |

IND vs BAN U19: अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया का विजयी आगाज, पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन से हराया |: दक्षिण अफ्रीका में हो रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम ने  विजयी आगाज किया है। शनिवार (20 जनवरी) को अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 84 रन से हराया। भारत पिछली बार 2022 में चैंपियन बना था। उसकी नजर खिताब बचाने पर है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत ने सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 167 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

IND vs BAN U19 मैच समरी

भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप 2024 में विजयी आगाज किया है। अपने पहले मैच में बांग्लादेश को भारत ने 84 रन से हराया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 167 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया |

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शुरुआती दौर में उसे फैसले को सही साबित भी किया और सात में ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए थे | और भारत मुश्किल स्थिति में था| इसके बाद आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण दोनों मिलकर 116 रनों की साझेदारी किया | अरावली अवनीश ने आते हैं विस्फोटक पारी के लिए और मात्र 17 गेंद में एक चौके और एक छक्के की सहायता से 23 रन बनाए | अंतके ओवरों में सचिन दास ने 20 गेंद में 26 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्के शामिल थे |

अंडर19 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 84 रनों से हराया

भारत के लिए सबसे ज्यादा 76 रन आदर्श सिंह ने बनाए। कप्तान उदय सहारन ने 64 रन का योगदान दिया। सचिन धास ने 26 और प्रियांशू-अविनीश ने 23-23 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मारुफ मृदा ने पांच विकेट झटके। मोहम्मद रिजवान और रहमान रेड्डी को एक-एक विकेट मिला।

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 54 रन मोहम्मद सिहाब जेम्स ने बनाए। वहीं, अरिफुल इस्लाम ने 41 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। शेख पेवेज जिबॉन 15 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, एशिकुर रहमान सिबली और जिशान आलम ने 14-14 रन का योगदान दिया। भारत के लिए सौम्य पांडे ने चार विकेट झटके। मुशीर खान ने दो विकेट लिए। राज लिंबानी, अर्शिन कुलकर्णी और प्रियांशू मोलिया को एक-एक विकेट मिला।

अंडर19 टीम के कप्तान उदय सहारन

अंडर19 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 84 रनों से हराया

उदय सहारन भारतीय अंदर19 टीम के कप्तान है | उदय वैसे तो राजस्थान के श्रीगंगानगर से आते हैं | लेकिन क्रिकेट को करियर बनाने के लिए पंजाब आ गए थे | उन्होंने पंजाब की अंदर 14 और अंदर 16 टीम की अगुवाई की और अंदर19 टीम के लिए खूब रन बनाए थे |अंडर19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही उन्होंने शानदार 64 रनों के पारी खेली और अपने टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा | जिससे भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम को 84 रनों से हरा दिया था

|

अंडर19 विश्व कप

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) द्वारा राष्ट्रीय अंडर-19 टीमों द्वारा किया जाता है। 1988 में यूथ वर्ल्ड कप के रूप में पहली बार चुनाव लड़ा गया, 1998 तक इसका दोबारा मंचन नहीं किया गया। तब से, विश्व कप को एक द्विवार्षिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया है, आईसीसी द्वारा आयोजित किया गया। टूर्नामेंट के पहले संस्करण में केवल आठ प्रतिभागी थे, लेकिन हर बाद के संस्करण में सोलह टीमें शामिल थीं। भारत ने पांच बार विश्व कप जीता है, ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार, पाकिस्तान ने दो बार और इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार जीत हासिल की है। दो अन्य टीमों न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।,

अंडर19 वर्ल्ड कप भारत बनाम बांग्लादेश मैच हाईलाइट
fairnews

Share
Published by
fairnews

Recent Posts

कतर में बंद पूर्व भारतीय नौसैनिक रिहा कर दिए गए, भारत के प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे कतर |

नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-कतर के जेल…

8 months ago

सचिन और उदय सहारन ने भारत को U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया |फाइनल मुकाबला पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से होगा |

नमस्ते दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में स्वागत है-U-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल…

8 months ago

यशस्वी जायसवाल ने लगाया अपना पहला दोहरा शतक, भारत की पहली पारी 396 पर ऑल आउट | इंग्लैंड की ठोस शुरुआत |

नमस्ते दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में पुनः स्वागत है-भारत और ऑस्ट्रेलिया के…

8 months ago

60 साल बाद पाकिस्तान में भारतीय टीम पहुंची , सख्त पहरा ,चुनिंदा दर्शन और नो शॉपिंग |

नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-60 साल बाद…

8 months ago

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, तीन जवान शहीद,14 जवान घायल

नमस्ते दोस्तों आज की एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है- छत्तीसगढ़ के…

8 months ago
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel