नमस्ते दोस्तों आज आप सभी का एक नए लेख में स्वागत है,Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का किसे मिलेगा फायदा, बिजली के बिल से मिलेगा छुटकारा | अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद लौटे प्रधानमंत्री ने किया इस योजना का घोषणा |
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
नई दिल्ली: बिजली के बिल का जल्द ही काम तमाम होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका बंदोबस्त कर लिया है। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लौटते ही उन्होंने इसे लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। पीएम ने एक नई स्कीम की घोषणा की है। इसका नाम है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना। इसके लिए सरकार ने 1 करोड़ से ज्यादा घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का टारगेट सेट किया है। इसका मकसद गरीब और मध्य वर्ग के बिजली के बिलों में कटौती करना है। इस स्कीम के जरिये सरकार की ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने की भी मंशा है। इससे पर्यावरण का भी बचाव होगा | और विश्व में जो ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है,उस पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा | इस स्कीम के बारे में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके जानकारी दी।
योजना के तहत किसे मिलेगा लाभ?
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए शुरू होने जा रही है | सुदूर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाया जाएगा | फिलहाल सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि जिन परिवारों की आय दो लाख रुपये से कम होगी उन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा | फिलहाल एक करोड़ लोगों को योजना के तहत लाया जाएगा | सोलर पैनल लगने के बाद लोग बिजली के बिल की टेंशन से मुक्त हो जाएंगे | इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा उन राज्यों के लोगों को होगा, जहां बिजली काफी ज्यादा महंगी है | या जहा पर बिजली की 24 घंटा उपलब्धता नहीं है |
कहां कितने लगेंगे रूफटॉप सोलर?
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने की बात कही है। हालांकि, पहले ये कहां लगेंगे, इस पर जल्द ही सरकार रोडमैप पेश कर सकती है। अभी इसके बारे में कोई विशेष जानकारी सरकार की तरफ से नहीं आया है | सिर्फ योजना का अनाउंसमेंट कर दिया गया है |
सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषण करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर प्लेट लगाए जाएंगे ताकि बिजली की समस्या से लोगों को निजात दिलाई जा सके | हालांकि इस योजना के तहत शुरुआत कहां से होगी यह जानकारी आना अभी बाकी है | गौरलतब है कि इससे पहले देश में स्वच्छ ऊर्जा के तौर पर सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है | इसके तहत सरकारी संस्थानों की छतों पर सोलर प्लेट लगाए गए हैं | साथ ही किसानों को भी सौर उर्जा संचालित मोटर पंप दिए जा रहे हैं ताकि बिजली की खपत को कम किया जा सके | मोदी सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल में भारत को 2047 तक 100% आत्मनिर्भर होने का लक्ष्य रखा है | इसी को लेकर पूरा करने के लिए यह एक बड़ा कदम हो सकता है |
प्रधानमंत्री ने हाल ही में बोइंग सुकन्या प्रोग्राम भी लॉन्च
प्रधानमंत्री ने बोइंग सुकन्या प्रोग्राम को भी लॉन्च किया | कंपनी का कहना है कि इस प्रोग्राम का मकसद देश के एविएशन सेक्टर में ज्यादा लड़कियों के प्रवेश को बढ़ावा देना है |
इस प्रोग्राम के तहत देश भर की महिलाओं को विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ (STEM) फील्ड में क्रिटिकल स्किल्स सिखाने के साथ-साथ एविएशन सेक्टर में नौकरियों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी | गोइंग सुकन्या प्रोग्राम के तहत अब लड़कियों एवं महिलाओं भी आसानी से पायलट बन सकती है | महिलाओं को पायलट बनने के लिए एक सुनहरा अवसर भी प्रदान किया गया है |,,