JDU की कल विधायक दल की बैठक, बैठक के बाद नीतीश कुमार दे सकते हैं इस्तीफा |

हेलो दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में स्वागत है-JDU की कल विधायक दल की बैठक होने वाली है, विधायक दल कि बैठक के बाद नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं | और इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल से मिलकर पुनः मुख्यमंत्री पद के शपथ भी ले सकते हैं |

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

बिहार में मौजूदा समीकरण क्या है

बिहार में कुल विधानसभा सीट 243 है | जिसमें बहुमत का आंकड़ा 122 है | वर्तमान में सरकार में राजद 79, जदयू 45 ,कांग्रेस 19 ,लेफ्ट 16 निर्दलीय एक कुल 160 सीट विपक्ष में बीजेपी 78 हम चार और एम आई एम एक कुल 83 सीट | सबसे अधिक सीट आरजेडी के पास 79 उसके बाद भारतीय जनता पार्टी 78 उसके बाद जनता दल यूनाइटेड 45 और उसके बाद कांग्रेस 19 सिट |

JDU की कल विधायक दल की बैठक

28 जनवरी 2024 को JDU की विधायक दल की बैठक होने वाली है |JDU के सभी विधायक को पहले से ही पटना में उपस्थित रहने के लिए बोल दिया गया है | बिहार में नीतीश और लालु का गठबंधन टूटने ही वाला है | नीतीश कुमार रविवार सुबह 10:00 बजे विधायक दल के बैठक के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे, साथ ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे |JDU के कोड कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है | राज्यपाल से कल ही नए सीएम के तौर पर शपथ दिलाने की मांग भी करेंगे |

कांग्रेस के मंत्री बोले राजद सरकार बनाने की तैयारी में आगे

बिहार सरकार में कांग्रेस खेमे के मंत्री आफक आलम ने कहा कि नीतीश कुमार जनता के लिए नहीं सोचते हैं | वह इधर से उधर पलटी मारते रहते हैं |नीतीश कुमार जल्द ही इस्तीफा देंगे राजद भी सरकार बनाने में लगी हुई है अंकगणित के खेल में राजद आगे बढ़ गई है |

सूत्रों के मुताबिक दो डिप्टी सीएम बनेंगे

सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार दो डिप्टी सीएम के साथ शपथ ले सकते हैं | यह दोनों उपमुख्यमंत्री भाजपा पार्टी से होंगे | भाजपा और जदयू के तरफ से 14-14 मंत्री शपथ ले सकते हैं | जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी दो मंत्री पद की मांग की है |(हिंदुस्तान अवामी मोर्चा )| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के शपथ में भारत के गृह मंत्री अमित शाह और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी भी शामिल हो सकते हैं |

भारत के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का दावा की असली खेल होना अभी बाकी है

बिहार का अगला सीएम कौन
बिहार का अगला सीएम कौन

दो दिनों से बिहार के राजनीतिक में लगातार चर्चाओं का दौर जारी है | बिहार का सरकार कब गिरेगी किसी को पता नहीं | एक तरफ जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार जी जो कि बिहार के वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं, दूसरी तरफ राजद के तरफ से उपमुख्यमंत्री लालु जी के पुत्र तेजस्वी यादव भी अपनी सरकार को बचाए रखने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं | शनिवार को राजद के विधायक दल का मीटिंग रावड़ी आवास पर बुलाया गया था | मीटिंग में लगभग सभी विधायक उपस्थित हुए | मीटिंग खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी हमारे आदरणीय थे और हमेशा रहेंगे | जो काम दो दशकों में नहीं हो पाया था उस काम को हमने कम समय में कर दिखलाया है | तेजस्वी यादव ने दावा किया की असली खेला होना अभी बाकी है | तेजस्वी के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है बैठक में लालु यादव ने सभी विधायकों को पटना में रहने का आदेश दिया है उन्होंने कहा कि सुख-दुख में सब साथ रहे हैं हम लोगों ने जब-जब आप लोगों को बुलाया है आप एक्टिव होकर आए हैं लालु के संदेश को जन-जन तक पहुंचाइये सरकार नहीं छोड़ना है किसी को भी इस्तीफा नहीं देना है |

सूत्र के अनुसार तेजस्वी यादव राजपाल से मिलकर विधानसभा भंग करने की मांग भी कर सकते हैं |

कांग्रेस के 14 विधायक पूर्णिया पहुंच चुके हैं रविवार को होगी बैठक

पूर्णिया में रविवार को कांग्रेस के विधायक दल के बैठक होने वाली है | इस बैठक को लेकर 14 विधायक अब तक पूर्णिया पहुंच चुके हैं | इसमें अजीत शर्मा, इज़हारुल हुसैन,राजेश राम , नीतू सिंह, अब्दुल रहमान ,छत्रपति यादव ,शकील अहमद खान, अजय कुमार सिंह , प्रतिमा दास ,आफत आलम ,आनंद शंकर , संतोष मिश्रा, मुरार गौतम और मुन्ना तिवारी, सिद्धार्थ शर्मा आदि शामिल है | कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर स्नेहसीश ने यह जानकारी दी है |

नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह बोले शीर्ष नेतृत्व के जो निर्णय लेगा उसका स्वागत है

नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह ने ANI हिंदी न्यूज़ से बात करते हुए बतलाया कि -बिहार की राजनीतिक स्थिति और भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा यह संगठन आत्मक बैठक थी | लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई पार्टी नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा पार्टी उसका स्वागत करेगी |

उपमुख्यमंत्री का पद मिलने की चर्चाओं पर रेनू देवी ने क्या कहा

रेणु देवी ने ए एन आई हिंदी न्यूज़ से बात करते हुए बतलाया मुझे कुछ नहीं पता मैं संगठन के लिए काम करती हूं और संगठन के अलावा मुझे और कुछ नहीं पता हम यहां संगठन के काम के लिए आए हैं, और संगठन जिस बात पर फैसला करेगी उसके लिए हम एकदम सहमत हैं | रेणु देवी पहले भी जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी के गठबंधन के सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुकी हैं | इसीलिए यह क्लास लगाया जा रहा है कि फिर से रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है |

शनिवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में क्या हुआ

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म हो गई है बैठक से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बाहर निकल गए हैं भाजपा विधायकों को सुबह 9:00 बजे पार्टी दफ्तर बुलाया गया है |

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के 14 और जदयू के 14 मंत्री शपथ ले सकते हैं | इसके अलावा एक मंत्री हम के कोटे से शपथ लेंगे | बीजेपी की ओर से एक डिप्टी सीएम बनाने की योजना पर बात चल रही है | ताकि वह पावरफुल बना रहे सूत्रों की माने तो सुशील मोदी की बिहार वापसी होती है तो वह अकेले डिप्टी सीएम होंगे | इसकी संभावना ज्यादा है इसके साथ ही रेणु देवी को भी डिप्टी सीएम बनाने की बात चल रही है | लेकिन इस पर अंतिम फैसला अमित शाह कल करेंगे सूत्रों की माने तो कैबिनेट का स्वरूप 2017 के तर्ज पर ही रहेगा |

पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी के आवास के बाहर नया पोस्टर लगाया गया इसमें लिखा है – बिहार में बाहर है बिना मांझी सब बेकार है, सूत्रों के हवाले से मालूम चला है कि जीतन राम मांझी ने भी दो मंत्री पद है की मांग की है | पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी के आवास पर चल रही विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है | राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण के मुताबिक मांझी ने कहा कि पार्टी एनडीए के साथ ही रहेगी श्याम सुंदर शरण ने कहा कि सभी विधायकों को एक मत है कि पीएम मोदी जहां जाएंगे हम वहीं रहेंगे |

अश्विनी चौबे ने कहा कि राम की कृपा से सब काम हो रहा है

भाजपा विधायक दल की बैठक से बाहर निकले केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा राम की कृपा से सब काम हो रहा है सेकुलर की बात हो रही है बढ़े चलो बढ़े चलो सुपथ पर बढ़े चलो भला हो जिसमे देश का वह सब काम किए चलो |

नीतीश लालू के घर पर दही चुरा कार्यक्रम में शामिल होने पर अश्विनी चौबे ने कहा था कि नीतीश लालू का आशीर्वाद लेना चाहते हैं क्योंकि वह लालु के बल पर ही सरकार चला रहे हैं लालू भी जानते हैं कि उनके पेट में विषैला दांत है |

बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने कहा नीतीश पद के लिए कुछ भी कर सकते हैं

बीजेपी के बैठक के दौरान पार्टी के सांसद छेदी पासवान ने बड़ा बयान दिया है | उन्होंने कहा है कि मैं पहले भी कहा था कि नीतीश कुमार पद के लिए कहीं भी जा सकते हैं | वह पद के लिए आ रहे हैं और इसलिए यह बैठक हो रही है अगर मेरी पार्टी के नेता संतुष्ट है तो हम भी संतुष्ट हैं |

भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार पर हमला हो सकता है

भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार पर हमला हो सकता है | सीएम हाउस राज भवन की सुरक्षा बढ़ाई जाने के सवाल पर कहा कि अगर हजार लोग हमला कर दे और कम को जाने ही ना दे तो इसलिए सुरक्षा बहुत जरूरी है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
Scroll to Top
मोहम्मद शमी जिन्हें मिला अर्जुन अवार्ड जिन्होंने वर्ल्ड कप में बनाया था इतिहास केवल 7 मैच में लिए थे 24 विकेट। पत्नी ने उन पर लगाया था देशद्रोह का आरोप। दुनिया के सबसे खूंखार हत्यारा एंडर्स बेहरिंग ब्रेईविक