नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आपका स्वागत है, आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। कुछ लोग अपने मनोरंजन के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का यूज करते है | तो वहीं बहुत से लोग इसके इस्तेमाल से बहुत अच्छी कमाई भी कर रहे है। आपने सुना होगा कि सोशल मीडिया से पैसे कमाने वाले ज़्यादातर यूजर Affiliate Program का उपयोग करते है। एक अच्छा एफिलिएटेड मर्केटर महीने के ₹30000 से लेकर ₹500000 तक कमा रहे हैं हेलो
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Affiliate Marketing क्या है|1
Affiliate Marketing एक ऐसा ऑनलाइन मार्केटिंग कार्यक्रम है | जिसमें एक व्यक्ति या कंपनी (एफिलिएट) दूसरी कंपनी या व्यक्ति (मर्चेंट) के उत्पादों या सेवाओं को प्रमोट करने के लिए उनके साथ जुड़ता है। जब यह प्रमोशन सफल होता है और लोग उत्पाद या सेवा को खरीदते हैं, तो एफिलिएट को कमीशन मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी को join करना होता है और उनके प्रोडक्ट को sell करना होता है ।इसके लिए आपका खुद का youtube channel whatsapp group,Teligram group , Instagram , Facebook या website होनी चाहिए।
फिर आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट का link अपने youtube channel,whatsapp group,Teligram group , Instagram , Facebook या website पर share करना होता है। ताकि कोई भी customer जब आपके link पर क्लिक करके प्रोडक्ट को purchase करता है, तो आपको उसका कमीशन (commission)मिलता है , इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।
आज के समय में लगभग सभी कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम होता है और आप अपनी एक प्रोग्राम से जुड़कर पैसे को कमा सकते हैं | लगभग सभी कंपनियों में जूड़ना बहुत ही ज्यादा आसान होता है|
10 बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम्स (10 Best Affiliate Websites)
नीचे आपको 10 Best Affiliate Program बताये है। आप इनमें से किसी भी Affiliate Program को join कर सकते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
- Amazon Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Program
- ClickBank Affiliate Program
- CommissionJunction
- V Commission
- Hostinger Affiliate Program
- Bigrock Affiliate Program
- GoDaddy Affiliate Program
- Ebay Affiliate Program
- Shopify Affiliate Program
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सीखें Affiliate Marketing Kaise Sikhe
- आप youtube पर जाकर videos देख सकते है और एफिलिएट मार्केटिंग सीख सकते हैं, youtube पर आपको बहुत सारी videos मिल जायेगी।
- Affiliate marketing courses लेकर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग सीख सकते हैं।
- Blogs पढ़कर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग सीख सकते हैं।
यदि आप फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो youtube और blog अच्छा तरीका है। इस लेख में आगे हमने यह भी बताया है कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ।
एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें (How to start Affiliate Marketing)
Affiliate Marketing Kaise Start Kare – Affiliate Marketer कोई भी बन सकता है । Affiliate Marketing शुरू करने के लिए step by step जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें।
- एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए और आपके इंटरनेट की speed भी अच्छी होनी चाहिए।
- Affiliate marketing की शुरुआत करने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट की category select करनी होगी। Technology , health आदि ।
- एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको प्लेटफार्म की जरूरत होती है । जैसे – यूट्यूब चैनल , वेबसाइट , इंस्टाग्राम , watsapp या फेसबुक । इनमें से किसी की भी मदद से आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं। ध्यान रहे – अपने प्रोडक्ट की category के हिसाब से अपना यूट्यूब चैनल , वेबसाइट , फेसबुक बनाएं।
- अब आपको प्रोडक्ट sell करने के लिए ऑडियंस की जरूरत भी पड़ेगी तो आपको पहले अपने यूट्यूब चैनल , वेबसाइट , इंस्टाग्राम या फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस लानी है।
- फिर आपको किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को join करना है और उसमें अपना affiliate अकाउंट बनाना पड़ता है । आगे हमने आपको एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में भी बताया है।
- बस जब आपके पास ज्यादा ऑडियंस हो जाए तो आप प्रोडक्ट का link अपने यूट्यूब चैनल , वेबसाइट , इंस्टाग्राम या फेसबुक पर शेयर सकते हैं ।
- जो भी आपके link पर क्लिक करके प्रोडक्ट purchase करेगा तो आपको उसका कमीशन ( commission ) मिलेगा।
मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें
मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग की जा सकती है । जरूरी नहीं सबके पास लैपटॉप हो यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तो भी आप मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
आप अपने मोबाइल से ही YouTube Channel ,Instagram , watsapp पर अपनी ऑडियंस बढ़ाएं, फिर affiliate program join करके अपने youtube channel, Instagram, Facebook, Watsapps पर प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके पैसे कमाए। चलिए बिना देर किए हुए आपको बताते हैं ,की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं|
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए|
1. YouTube Channel बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए – आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपके यूट्यूब चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर होने चाहिए ।
जब आपके यूट्यूब चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर हो जाए तो आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को join करके उनके प्रोडक्ट का लिंक अपने वीडियो के description में शेयर कर सकते है।
फिर जो भी आपके लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट्स purchase करेगा तो आपको उसका commission मिलेगा।
2. Blog / website बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए – दूसरा तरीका है ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर । यदि आपको लिखने का शौक है तो इसमें भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट से related अच्छी quality के कंटेंट लिखने होंगे फिर आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को join करके प्रोडक्ट का लिंक अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते हैं।
जो भी आपका कंटेंट पड़ेगा और आपके लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट purchase करेगा तो आपको अच्छा खासा commission मिलेगा । इस तरीके से आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं ।
3. Instagram से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए – यदि आपके इंस्टाग्राम पर काफी अच्छे फॉलोअर्स है तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। आप इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आप अपने फोटोस के caption में या वीडियोस में अपने प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर सकते हैं फिर आपका जो भी फॉलोअर्स होगा वह उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट्स purchase करेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।
इस तरीके से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। जितने ज्यादा आपके फॉलोअर्स होंगे उतने ज्यादा आप पैसे कमा पाएंगे।
4. Facebook से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए – फेसबुक से भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं । फेसबुक पेज पर भी आप अपने प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
5.Whatsapp Group से पैसे कमाए
Whatsapp Group से भी Affiliate Marketing करके अच्छे पैसे कमाए जा सकते है। इसके लिए आपके Whatsapp में बहुत सारे ग्रुप होना चाहिए। आप इन Group में प्रोडक्ट की लिंक दे सकते है। जब कोई इस लिंक पर click करके प्रोडक्ट खरीदता है। तो कंपनी आपको कमीशन देती है। इस तरह आप Whatsapp Group से Affiliate Marketing करके घर बैठे लाखों पैसे कमा सकते है।
6. Telegram Channel से पैसे कमाए
Telegram Channel से भी Affiliate Marketing करके घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है। इसके लिए आपके Telegram Channel में मिलियन के Subscriber होना चाहिए। आप इन Telegram Channel में प्रोडक्ट की लिंक दे सकते है। जब कोई इस लिंक पर click करके प्रोडक्ट खरीदता है। तो कंपनी आपको कमीशन देती है। इस तरह आप Telegram Channel से Affiliate Marketing करके घर बैठे लाखों पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष (Conclusion) : एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
इस लेख में आपको एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े सारी जानकारी देने की कोशिश की है । मुझे आशा है कि आपको यह लेख ” एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए – Best 10 Sites (रोज ₹1,000) “ पसंद आया होगा और आप समझ गए होंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है , एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ,एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें और इसके कितने अच्छे फायदे हैं।
FAQ
एफिलिएट मार्केटिंग से मैं कितना कमा सकता हूं?
देखिए बहुत से लोग हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस कितनी है। जितनी ज्यादा आपकी ऑडियंस होंगी, मतलब कि जितने ज्यादा लोग आपके प्रोडक्ट्स को खरीदेंगे उतने ज्यादा आप पैसे कमा सकते हैं।
मैं यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करूं?
आप अपने videos में product की जानकारी दे सकते हैं और उसका लिंक अपने description में शेयर कर सकते हैं। जो भी आपके video को देखकर product को खरीदना चाहेगा तो वह आपके description में जाकर लिंक पर क्लिक करके उस product को खरीद सकेगा और आपको उसका commission मिलेगा। इस तरह से आप यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं
एफिलिएट मार्केटिंग का क्या काम है?
जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉक के जरिए उसे कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस बिकती है ,तो आपको उसके लिए अच्छा खासा कमीशन मिलता है इस पूरे प्रक्रिया को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं|
क्या होती है एफिलिएट मार्केटिंग?
इसमें आप ब्लॉग या ब्लॉग(BLOG OR VLOG) बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पेज आदि के जरिए प्रमोशन कर सकते हैं| कंपनी के प्रोडक्ट्स को ढूंढने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है |जहां अमेजॉन और क्लिक बैक जैसे बहुत सारे विंडो अपने प्रॉडक्ट्स को लिस्ट करवाते हैं|
एफिलिएट मार्केटिंग से कितने पैसे कमाए जा सकता है?
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, लेकिन आपको एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है| अगर एक बार आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना सीख जाते हैं ,तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से हर महीने ₹30000 से लेकर लाखों रुपए कमा सकते हैं|
एक सफल एफिलिएट मार्केटर बनने में कितना समय लगता है
मेरे अनुभव और कई सहबद्ध विपणन के साथ बातचीत के आधार पर एक सहबद्ध विपणन के रूप में पैसा कमाना शुरू करने में औसतन लगभग 6 से 12 महीने लगते हैं, और अपनी दैनिक नौकरी छोड़ने के लिए पर्याप्त पैसा कमाने में लगभग 2 साल लगते हैं|