भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एस श्रीसंत फिर फंसे विवादों में BHARTIYE CRICKET TEAM KE PURV KHILARI FIR SE FAS GAYE HAI VIVADO ME

नमस्ते दोस्तों आज के इस नए लेख पुनः स्वागतहै – लीजेंड्स लीग क्रिकेट कमिश्नर ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को लीगल नोटिस भेजा है| एस श्रीसंत फिर से विवादों में फसते हुए नजर आ रहे हैं|

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

इस नोटिस में कहा गया है कि श्रीसंत ने कांट्रेक्ट तोड़ा है | श्री संत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है| जिसमें गौतम गंभीर को निशाना बनाया गया है| उसे हटाने की मांग की गई है|

क्या है पूरा मामला

6 दिसंबर को खेले गए इस मैच में इंडिया कैपिटल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पारी के दूसरे ओवर में गुजरात जायंट्स की ओर से श्रीसंत कर रहे थे गेंदबाजी, जबकि स्ट्राइक पर गौतम गंभीर थे गंभीर ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और अगली गेंद पर चौका जमाया तीसरी गेंद डॉट रहे चौथी गेंद पर भी गंभीर कोई रन नहीं बना सके \इस पर श्री संत ने गंभीर को घुर कर देखा गंभीर ने तुरंत इसका जवाब दिया और कहा सुनी शुरू हो गई|

श्री संत मीडिया से बात करते हुए क्या बोले

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि गौतम ने उन्हें गेंदबाजी के दौरान फिक्सर कहा है| मामला लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 के इलिमेनटर मैच का है| बुधवार को इस मुकाबले में गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच विवाद हो गया था |40 साल के श्रीसंत ने अपने इंस्टा अकाउंट में लाइव आकर कहा वह लाइव टीवी पर मुझे -फिक्सर ,फिक्सर कहता रहा | तुम फिक्स हो| श्री संत का कहना है, कि मैं सिर्फ यही कहा आप क्या कह रहे हो | मैं मजाकिया अंदाज में हंसता रहा जब अंपायर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे| तो उन्होंने उनसे भी इसी भाषा में बात की|

श्री संत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर गंभीर को लड़ाकू बताया|

मैच के बाद श्री संत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया उन्होंने पहले फैंस का शुक्रिया किया और ग्राउंड पर गंभीर के साथ हुए नोकझोंक पर सफाई देते हुए गंभीर को लड़ाकू बताया और कहा के गंभीर लड़ते रहते हैं उनका हमेशा अपने साथियों के साथ लड़ाई होती रही है| पिछले साल आईपीएल के दौरान भी गौतम गंभीर और विराट कोहली में कुछ मैच के दौरान ही विवाद हो गया था जो की अफगान खिलाड़ी नवीन उल हक को लेकर हुआ था | गौतम गंभीर वर्तमान में भाजपा पार्टी से संसद सदस्य हैं|

श्री संत का भज्जी के साथ भी हुआ था विवाद:-

श्रीसंत और भज्जी का विवाद आईपीएल के सीजन 2008 में हुआ था | तब श्री संत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे और हरभजन मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे |इन दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि हरभजन ने श्रीसंत को लाइव मैच में थप्पड़ मार दिया था | नतीजा यह रहा था कि हरभजन को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था | हालांकि अब दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी बन चुके हैं |

इंडिया कैपिटल के तरफ से खेलते हुए गंभीर ने 51 रन बनाए और मैच जीता

इस मैच में गौतम गंभीर ने 30 गेंद पर 51 रन बनाए थे | इस मैच में इंडिया कैपिटल ने 7 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाएं 224 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात जॉइंट्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाएं | इस तरह इंडिया कैपिटल को 12 रन से जीत मिलली |

आईपीएल 2023 में कोहली से भीर गए थे गंभीर

गौतम का पिछले सीजन के आईपीएल मैच के दौरान लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जेंट्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के मैच के बाद विराट कोहली से भीरत हो गया था | दरअसल इस मैच में विराट ने फील्डिंग के दौरान कई बार LSG के बैटर नवीन उल हक को स्लेजिंग किया था| यही नहीं मैच के दौरान विराट पर नवीन को जूता दिखाने का भी आरोप लगा था | हालांकि विराट ने कहा था कि वह नवीन को जूता नहीं दिखाए थे ,बल्कि वह अपना जूता साफ कर रहे थे | मैच खत्म होने के बाद गौतम ने विराट के पास जाकर बातचीत की उसके बाद दोनों के बीच नोक झोंक हुई थी | अमित मिश्रा सहित कई खिलाड़ियों को बीच बचाव में आना पड़ा था|

1 thought on “भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एस श्रीसंत फिर फंसे विवादों में BHARTIYE CRICKET TEAM KE PURV KHILARI FIR SE FAS GAYE HAI VIVADO ME”

  1. Pingback: रोहित शर्मा को अपने टीम में किसी भी कीमत पर लेने के लिए बेताब है | ये दोनों आईपीएल टीम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
Scroll to Top
मोहम्मद शमी जिन्हें मिला अर्जुन अवार्ड जिन्होंने वर्ल्ड कप में बनाया था इतिहास केवल 7 मैच में लिए थे 24 विकेट। पत्नी ने उन पर लगाया था देशद्रोह का आरोप। दुनिया के सबसे खूंखार हत्यारा एंडर्स बेहरिंग ब्रेईविक