hyundai creta इस बार अपने डैशबोर्ड डिजाइन के साथ थोड़ा मिनीमोलिस्टिक अप्रोच अपना रही है | इसमें 10.25 इंच की डबल स्क्रीन दी गई है और टचस्क्रीन सिस्टम को एक नए यूजर इंटरफेस के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है | कंपनी ने पुष्टि किया है कि 2024 hyundai creta को 7 वेरिएंट में पेश किया जाएगा |
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Hyundai Creta Facelift Booking Open
देश में सेल्स के मामले में दूसरे नंबर पर रही ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हुंडई नए साल पर ग्राहकों को एक नया गिफ्ट देने जा रही है | हुंडई अपनी बेस्ट सेलिंग कार कार Creta Fecelift वर्जन लेकर आ रही है |बता दे की कंपनी 16 जनवरी 2023 ई को क्रेटा फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने वाली है| लॉन्च से पहले कंपनी ने क्रेटा फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक पेश कर दी है | कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है और नई क्रेटा की कुछ फोटो शेयर की है |बता दे कि यह मौजूदा क्रेटा का ही अपडेट वर्जन होगा ऐसे में संभावना यही है कि कंपनी इसके पावर ट्रेन में कोई बदलाव नहीं करेगी |
वेरिएंट और इंजन
कंपनी ने पुष्टि की है कि 2024 Hyundai creta को 7 वेरिएंट E , EX , S , (O) , SX , SX TECH , SX(O) मैं लॉन्च किया जाएगा एक और 6 मोनोटोन और एक डुएल टोन कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा | इसके अलावा मिड साइज SUV को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा इसमें 1.5 लीटर एमपी आई पेट्रोल 1.5 लीटर डीजल और 1.5 लीटर Kappa Trbo GDI पेट्रोल इंजन होगा | क्रेटा में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा |
₹25000 की अमाउंट से बुक कारण
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस कर को ₹25000 की शुरुआती कीमत के साथ बुक कर सकते हैं| इस कर को हुंडई की किसी डीलरशिप या शोरूम से बुक कर सकते हैं | बता दे कि मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा पिछले 8 साल से लगातार बेस्ट सेलिंग कर बनी हुई है |
इंटीरियर में क्या बदला
हुंडई क्रेटा इस बार अपने डैशबोर्ड डिजाइन के साथ थोड़ा मिनिमलिस्टिक अप्रोच अपना रही है |इसमें 10.25 इंच की डबल स्क्रीन दी गई है और टच स्क्रीन इंफोर्टमेंट सिस्टम को एक नए यूजर इंटरफेस के साथ पेश किया जाने की उम्मीद है| वहीं इसमें अब एक नया डीजल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा जो हुंडई अल्काजार से लिया गया है| सेंटर कंसोल को भी दोबारा डिजाइन किया गया जबकि सेंटर स्टेज इन्फोटेक्नमेंट सिस्टम द्वारा लिया गया है | इसके ठीक नीचे एक नया क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम है जो टच कंट्रोल पैनल पर बैठता है | गियर लीवरको भी दोबारा डिजाइन किया गया है |इसमें पतले ac vent है जिन्हें इंफोर्टमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के बीच प्लेस किया गया है |हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट बैक लिफ्ट स्विच , 4- स्पोक स्टीयरिंग व्हील ,सेंटर आर्म्रेस्ट केबिन के लिए डबल टोन थीम और एंबिएंट लाइटिंग के साथ आती रहेगी |
Hyundai creta Facelift में नया क्या मिलेगा
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नई Creta के फ्रंट लुक में बदलाव किया गया है |नई Creta में Radiato Grill मिलेगा | साथ में LED DRLS और Quad beam LED हेडलैंप्स मिलेंगे |
Pingback: सोमालिया के LILA NORFOLK जहाज हाईजैक हुआ | जिसमें भारत के सवार है 15 क्रू मेंबर |