साउथ अफ्रीका जहां 55 रन पर ऑल आउट | भारत ने भी आखिरी 6 विकेट 11 बॉल के अंदर बगैर कोई रन बनाए खो दिया |

नमस्ते दोस्तों आज के इस नए लेख में आप सभी का स्वागात है -साउथ अफ्रीका जहां 55 रन पर ऑल आउट | भारत ने भी आखिरी 6 विकेट 11 बॉल के अंदर बगैर कोई रन बनाए खो दिया |फिर भी भारत के पास 98 रनों का लीड बरक़रार है |

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

भारत और साउथ अफ्रीका के बिच दूसरा टेस्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बिच दो टेस्ट मैच का सीरिज साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है | केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत का पहले बैटिंग चुनि | लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मोहम्मद सिराज के सामने कोई भी साउथ अफ्रीका का बल्लेबाज टिक नहीं सका | और साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ अब तक का सबसे छोटा स्कोर मात्र 55 रन पर ऑल आउट हो गए | भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए वही जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए | साउथ अफ्रीका की तरफ से साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज कायल वेर्रेय्न्ने सर्वाधिक 15 रन बनाएं | पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले डिन इल्गेर ने मात्र चार रन बनाकर मोहम्मद सिराज शिकार बने |

साउथ अफ्रीका की टीम लंच सेशन खत्म होने तक भी टिक नहीं पाई |

भारत टीम का दूसरा टेस्ट का पहली पारी

बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम का शुरुआत भी अच्छा नहीं रहा | भारतीय टीम के तरफ से ओपनिंग करने आए बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जीरो रन बनाकर रवाडा का शिकार बने | वही रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच एक अच्छा पार्टनरशिप देखने को मिला | जहां पर रोहित शर्मा ने 39 रन बनाए और सुभमन गिल 36 रन बनाकर आउट हुए | रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उतरे विराट कोहली ने भी अच्छे बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से सर्वाधिक 46 रन बनाएं | इसके अलावा भारत का और कोई बल्लेबाज कुछ ज्यादा नहीं कर सका | चार विकेट खोकर 153 भारत बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रहा था |यही पर लुंगी एन्गीदी ने एक ओवर में भारत के तीन बल्लेबाज को आउट कर पवेलियन का रास्ता देखना है | और इसी स्कोर पर अगले ओवर मेंरवाडा ने दो विकेट लिए और एक रन आउट के साथ पूरे भारतीय टीम ऑल आउट हो गइ | साउथ अफ्रीका के तरफ से लूंगी इगेदी, नड्डर बर्गर और रबाडा ने तीन-तीन विकेट चटकाए और वही एक खिलाड़ी रन आउट हुआ |

भारत ने भी अपना आखिरी 6 विकेट 11 बॉल के अंदर बगैर कोई रन बनाए खो दिया

भारत ने भी अपना आखिरी 6 विकेट 11 बॉल के अंदर बगैर कोई रन बनाए खो दिया | जिससे भारतीय टीम जहां चार विकेट खोकर 153 रन बनाई थी वहीं पर ऑल आउट हो गई | फिर भी भारत के पास 98 रनों का लीड बरकरार है | अब मैच रोचक स्थिति में जा पहुंचा है | अब आगे देखना है कि साउथ अफ्रीका का टीम दूसरे इनिंग किस प्रकार से बल्लेबाजकरता है |

वहीं पर भारतीय टीम के गेंदबाज चाहेंगे कि फिर से दक्षिण अफ्रीका को कम स्कोर पर रोका जाए | अगर भारतीय टीम दूसरा मैच जीती है तो सीरीज 11 की बराबरी पर समाप्त होगा |

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टेस्ट का संक्षिप्त विवरण

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सुपर स्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला गया था | जहां पर साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था | साउथ अफ्रीका टीम के गेंदबाजों ने उसे सहि साबित भी किया था | भारत की तरफ से पहले इनिंग में केएल राहुल ने 101 रन बनाए | वहीं पर रबाडा ने पांच विकेट औरबर्गर ने तीन विकेट चटकाए थे | इस तरह भारत का पहली पारी में स्कोर 245 रन पहुंचा था |

दक्षिण अफ्रीका ने एल्गर के 185 रन और मार्को रन जानसेन के 84 रनों के बदौलत 408रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था | वहीं भारत के दूसरी पारी भी ज्यादा कुछ नही कर सकी , मात्र 131 रनों पर ऑल आउट हो गया था | और भारत उसे मैच को बुरी तरह से परी और 32 रनों से मैच को हार गया था | भारत को सीरीज की बराबरी करनी है तब दूसरा टेस्ट को हर हाल में जितना होगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
Scroll to Top
मोहम्मद शमी जिन्हें मिला अर्जुन अवार्ड जिन्होंने वर्ल्ड कप में बनाया था इतिहास केवल 7 मैच में लिए थे 24 विकेट। पत्नी ने उन पर लगाया था देशद्रोह का आरोप। दुनिया के सबसे खूंखार हत्यारा एंडर्स बेहरिंग ब्रेईविक