मोहम्मद शमी को 2024 ईस्वी में क्रिकेट खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया |
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं | जो दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं | घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं | मोहम्मद शमी भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटो में खेलते हैं, और क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं | मोहम्मद शमी 145 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हैं, और मोहम्मद शमी को रिवर्स स्विंग का एक्सपर्ट भी माना जाता है |
मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में किया गया था| मेजबान भारत ने कुल 11 मैच खेले | जिसमें से 10 मैच जीता और सिर्फ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा | मोहम्मद समीर सिर्फ 7 मैच ही खेले थे | लेकिन सभी मैचो में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा | उन्होंने कुल 24 विकेट लिए और वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे | यही नहीं उन्होंने तीन माचो में पांच-पांच विकेट लिए , जो की एक वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड बन गया है | मोहम्मद समीर वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं | मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम अर्जुन अवार्ड मिला |
मोहम्मद शमी की शिक्षा
मोहम्मद शमी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अमरोह प्राथमिक स्कूल से पूरी की समय ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है | उन्होंने सिर्फ दसवीं तक पढ़ाई की है क्योंकि उनका पूरा ध्यान बचपन से ही क्रिकेट पर ही रहता था | और आज भारतीय टीम में एक प्रमुख है तेज गेंदबाज हैं |
मोहम्मद शमी से जुड़े विवाद
>घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार के आरोप
मार्च 2018 में मोहम्मद शमी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार का हवाला देते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी | शमी के बड़े भाई पर रेप का आरोप लगाया था | जबकि शमी पर घरेलू हिंसा ,हत्या का प्रयास ,जहर देने और आपराधिक धमकी देने से संबंधित अपराध का आरोप लगाया था |
शमी ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि यह एक साजिश थी और उन्हें क्रिकेट से विचलित करने के लिए लगाई गई थी | इन आरोपों के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शमी को अपनी राष्ट्रीय अनुबंध सूची से हटा दिया | उनकी पत्नी ने यह भी दावा किया कि शमी मैच फिक्सिंग में शामिल थे | इसकी जांच बीसीसीआई द्वारा संचालित भ्रष्टाचार निरोधक इकाई द्वारा की गई और 22 मार्च को बोर्ड ने शमी को भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त करते हुए उनका राष्ट्रीय अनुबंध बहाल कर दिया |
मोहम्मद शमी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
वन डे केयर -घरेलू क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बदौलत मोहम्मद शमी ने 2013 में भारतीय टीम में जगह बनाई | शमी ने 6 जनवरी 2013 को दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था | उन्हें अपने पहले मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया और नौ ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया | जिसमें उन्होंने चार ओवर मेडल , 2014 में shami न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 28.72 का औसत से 11 विकेट लिए 2014 एशिया कप में शमी सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए | इस साल उन्हें आईसीसी के वनडे 11 में चुना गया |
इसके बाद 2015 विश्व कप में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया और 17 विकेट लेकर सुर्खियों में आए | हालांकि घुटने में फ्रैक्चर के कारण सभी काफी समय तक भारतीय टीम से बाहर | इसके बाद उन्हें 2 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी अंतिम वापसी के 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर शमी 9 विकेट लेने के साथ ही सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गया | इस दौरे पर शमी” मैन ऑफ द सीरीज “का खिताब भी जीता था | तब से शमी भारतीय वनडे टीम के नियमित सदस्य बन गए और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं |
अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट -मोहम्मद शमी ने 6 नवंबर 2013 को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था | उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए जो किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऊपर है | उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया उन्होंने दो टेस्ट मैच खेले और 6 विकेट लिए | इसके बाद शमी जून 2021 में मोहम्मद शमी का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शामिल किया गया | शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में चार विकेट लिए लेकिन दूसरी पारी में वह प्रदर्शन करने में नाकाम रहे | शमी को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया | उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच पारियों में 11 विकेट और दक्षिण अफ्रीका खिलाफ 3 माचो में 14 विकेट लिए जिसमें उन्होंने पहली बार पांच विकेट हाल लेने का कारनामा भी किया | इसके अलावा शमी ने ट्रेंड ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट अर्ध शतक बनाया | शमी ने जसप्रीत बुमराह के साथ साझेदारी करते हुए नवाज 56 रनों की पारी के साथ अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया |2014-15 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया जहां उन्होंने पांच पारियों में 15 विकेट लिए थे |
अंतरराष्ट्रीय T20 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन
T20 क्रिकेट-मोहम्मद शमी ने 21 मार्च 2014 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला t20 इंटरनेशनल मैच खेला था | जिसमें उन्होंने चार ओवर में 31 रन देकर उमर अकमल के रूप में अपना पहला विकेट लिया था | इसके बाद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ एक और मैच खेला और तीन विकेट चटकाए थे | इसके लगभग 2 साल का अंतराल के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी की हालांकि वह कुछ खास नहीं कर पाए इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन T20 माचो के सीरीज में खेलने का मौका मिला | जिसमें उन्होंने सिर्फ दो विकेट लिए सितंबर 2021 में उन्होंने 2021 –t20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था | जहां उन्होंने पांच माचो में छह विकेट लिए थे | |