IND Vs AFG दूसरा T20 मैच आज :खेल सकते है विराट |

IND Vs AFG दूसरा T20 मैच आज : इंदौर में पहली बार आमने-सामने होगी दोनों टिम में कोहली वापसी के लिए तैयार जानिए पॉसिबल 11 क्या है
|

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

IND Vs AFG दूसरा T20 मैच

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर में खेला जाएगा | इंदौर के होलकर स्टेडियम में मुकाबला शाम 7:00 से शुरू होगा | तो शाम को 6:30 बजे होगा | दोनों टीम इंदौर में पहली बार आमने-सामने होगी | टीम इंडिया आज का मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की इरादे से उतरेगी | वहीं अफगानिस्तान की टीम आज का मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी |

IND Vs AFG दूसरा T20 मैच खेल सकते हैं विराट कोहली

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में वापसी के लिए तैयार हैं | विराट कोहली इस मैच में खेलने के लिए पहले से ही इंदौर पहुंच चुके हैं | कोहली पर्सनल कर्म से पहले मैच में नहीं खेल पाए थे | 2022 में हुए T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली का यह पहला मैच होगा | देखना होगा कि विराट कोहली पहले जैसे ही मैच में प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं |

IND Vs AFG दूसरा T20 मैच आज :खेल सकते है विराट
IND Vs AFG दूसरा T20 मैच आज :खेल सकते है विराट

पिच रिपोर्ट

होलकर स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है | इसके अलावा यहां स्पिनर को भी मदद मिलता है | होलकर स्टेडियम में कुल 3, T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं | पहले इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने दो और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने एक मैच जीता है | यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 260 रन है | जो भारत ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था | लोएस्ट स्कोर 172 है जो श्रीलंका ने 2017 में भारत के खिलाफ बनाया था | होलकर स्टेडियम के इस मैदान पर फिर से बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है और रनों का बरसात होने की पूरी संभावना है |

वेदर फोरकास्ट

इंदौर में रविवार को मौसम साफ रहेगा | आज यहां बारिश के आशंका नहीं है | लेकिन ठंड काफी रहेगी हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी | तापमान 27 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है | पहले मैच में देखा गया था | कि बहुत अधिक ठंड थी जिसमें सभी खिलाड़ी अपने हाथ को गर्म करने के लिए कोई ना कोई उपाय कर रहे थे |

दोनों टीमों की पॉसिबल 11 क्या होगी

भारतीय टीम:-रोहित शर्मा (कप्तान) यशस्वी जयसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे ,रिंकू सिंह ,जितेश शर्मा {विकेटकीपर} अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर ,कुलदीप यादव /रवि बिश्नोई, अर्सिंशदीप सिंह,मुकेश कुमार |

अफगानिस्तान टीम :-इब्राहिम जदारण ( कप्तान), गुरबाज (विकेटकीपर ),रहमत शाह , अजमत उल्लाह ओमार्नजई , नजीबुल्लाह जदारण ,मोहम्मद नबी, करीम जनत ,गुलबदन नायाब ,नवीन उल हक ,फजल हक फारूकी और मुजीब उर रहमान |

IND Vs AFG का पहला T20 मैच

IND Vs AFG का पहला T20 मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला गया था| भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया | अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट होकर 158 रन ही बनाए थे| अफगानिस्तान की टीम की तरफ से अच्छी शुरुआत मिली थी | लेकिन उसको अच्छे स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए थे | अफगानिस्तान की टीम के तरफ से 27 बालों में 42 रन की धमाकेदार पारी मोहम्मद नबी ने खोली थी | जिसमें दो चौके और तीन छक्के जड़े थे | वहीं भारत की तरफ से मुकेश कुमार ,अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए थे जबकि शिवम दुबे को एक विकेट मिला था |

158 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रहा | रोहित शर्मा दूसरे बॉल पर ही रन आउट हो गए ,| तीसरी पोजीशन पर आए तिलक वर्मा और शुभमनगिल के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिला दूसरा विकेट 28 रन पर शुभम गिल के रूप में अफगानिस्तान को मिला | शिवम दुबे ने भारत के तरफ से सर्वाधिक 40 गेंद में 60 रन बना है जिसमें पांच चौके और दो छक्के भी लगाये | और अंत तक नाबाद रहे | अफगानिस्तान के तरफ से मुजीबुर रहमान को दो विकेट मिला | शिवम दुबे को ऑल राउंड प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया |

मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

अफगानिस्तान की कमान इब्राहिम जादाराण संभाल रहे हैं, टीम के लिए इस सीरीज में मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं | उनके नाम 42 रन है टॉप विकेट टेकर के लिस्ट में मुजीबुर रहमान टॉपर है |

शिवम दुबे भारतीय टीम के टॉप रन स्कोरर है

आज के मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं | पिछले मैच में वह ओपनिंग करने वाले थे ,लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से नहीं खेल पाए थे | भारत का इस साल यह दूसरा T20 मुकाबला होगा शिवम दुबे इस सीरीज में टीम इंडिया के टॉप रन स्कोरर है | वही टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट अक्षर पटेल ने लिए हैं, उनके नाम दो विकेट है | तेज गेंदबाज बिहार के मुकेश कुमार ने भी पहले मैच में दो विकेट लिए थे ,लेकिन अक्षर की इकोनॉमी उनसे अच्छी है |

IND Vs AFG दूसरा T20 मैच आज :खेल सकते है विराट
IND Vs AFG दूसरा T20 मैच आज :खेल सकते है विराट

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन सकते है : रोहित शर्मा

रोहित शर्मा सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन सकते हैं | रोहित के 51 मैच T20 में 1527 रन है | उनसे आगे विराट कोहली है | जिन्होंने बतौर कप्तान 50, T20 मैच में 1570 में बनाये है ,रोहित को विराट से आगे निकल कर पहले नंबर पर आने के लिए सिर्फ 44 रनों की जरूरत है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
Scroll to Top
मोहम्मद शमी जिन्हें मिला अर्जुन अवार्ड जिन्होंने वर्ल्ड कप में बनाया था इतिहास केवल 7 मैच में लिए थे 24 विकेट। पत्नी ने उन पर लगाया था देशद्रोह का आरोप। दुनिया के सबसे खूंखार हत्यारा एंडर्स बेहरिंग ब्रेईविक