IND VS AUS चौथा T-20 मचै आज रायपुर में

इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम बना लेगी विश्व कीर्तिमान | भारत को एक मैच जितने का इन्तेजार
इस मैच को जीततेही भारतीय टीम बना लेगी विश्व कीर्तिमान।

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel


मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच t-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर
नारायण सिहं इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:00 बजे शरूु होगा | जबकि टॉस शाम के
6:30 बजे होगा।


Pitch Report– इस स्टेडियम में अभी तक एक भी T20 इंटरनेशनल मैच नहींखेला गया है |यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है| वही बल्लेबाज को यहां थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
टॉस जीतकर टीममेंपहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है | क्योंकि बाद में बहुत हीम ओस आनेका
चांस रहता है। जिस प्रकार से पिछले मैच में भारत ने222 रनों का स्कोर बनाकर भी अंत में जाकर हार का सामना करना परा था |उसका एक मुख्य कारन ओस ही था |
पांच मैच की सीरीज में भारत 2-1 सेआगे है | इस मैच को जित कर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम
करने के अलावा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लेगी | भारतीय टीम पाकिस्तान को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा
T20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी।
भारत नेअब तक 211 T20 इंटरनेशनल मुकाबला में 135 में जीत हासिल की है। और 66 मैचो में हार
मिली है 4 मचै टाई रहे हैंऔर 6 मचै बेनतीजा रहेहैं। वहींभारत का चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान ने
226 T20 इंटरनेशनल में135 जीते हैं उसे 82 में हार मिली हैऔर तीन मैच टाई रहे है। पाकिस्तान के 6
मैच बेनतीजा रहे हैं। एक और जीत के साथ भारतीय टीम पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी और वर्ल्ड
रिकॉर्ड अपनेनाम कर लेगी।

पिछले साल भी भारत ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जहां भारत जो विश्व का पहला टीम है जिसेने 1000
वनडे मैच खेला है । 1000वा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने जीत दर्ज की थी।
सूर्य कुमार यादव 2000 T20 इंटरनेशनल रन पूरा करने से केवल 21 रन दूर है | वह 21 रन बनाते हैं 2000
रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
दिसंबर में होनेवाले तीन T20 मैच के सीरीज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा जिसमेंT20 फॉर्मेट
के कप्तानी सूर्य कुमार यादव को सौपी गई है।
सरजू कुमार यादव वर्तमान र्त मेंदनिु या केनंबर वन T20 बट्ै समनै है
भारत नेऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज का आगाज बहुत ही अच्छेअदाजं में किया था जहां लगातार
दो मैच जीत कर भारत 2-0 सेआगे बना हुआ था | वहीं तीसरा रोमांचक मैच मे आखिरी गेंद पर हारनेके बाद
ऑस्ट्रेलिया भी चाहेगी कि इस मैच को जीत कर दो-दो से बराबरी कर लिया जाए। पिछले मैच के हीरो रहे
ग्लेन maxvel जिन्होंनेताबर – तोड़ शतक लगाया था और मैच भारत की झोली से छीन लिया था। अतिंम
ओवर की बॉलिगं करनेआए प्रसिद्ध कृष्ण ने21 रन नहीं बचा पाया।
मैच का हेड टू हेड रिकॉर्ड देखे तो अभी तक 29 T20 मैच खेलें गये है | जिसमें भारत ने 17 मैच जीता ऑस्ट्रेलिया 11 मैच और एक मैच जो बिना रिजल्ट | T20 मैचो के मामले में भारत का ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा बरकरार है


भारत केओपन ऋतराजु गायकवाड भारत की ओर से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं |उन्होंने
सीरीज की शरुुआती 3 मैचो में एक शतक और एक अर्धशतक जरा है | वही टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान
रोहित शर्मा के गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे हैं | सूर्यकुमार कुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुसरे नंबर पर है | वह तीन मैचो में 138 रन बनाये है |इस साल टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी सूर्या टॉप पर है वहीं गेंदबाजी में रवि बिश्नोई का परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है।
रिंकू singh– तीन T20 मैचो में दो मैचो में बल्लेबाजी करने का मौका मिला जहां पहले मैच
में शानदार फिनिश किया वहीं दसरे मैच में 9 बालों पर 31 रन बनाकर भारत का जीत सनिुश्चित किया
था।
रवि बिश्नोई- रवि बिश्नोई की गूगली सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर रहा है
टीम अपडटे
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अपनी शादी की वजह से तीसरे मैच से छुट्टी ले लिए थे।जो इस
मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं और आज के मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहींऑस्ट्रेलिया के वनडे वर्ल्ड
कप विजेता टीम के हिस्सा स्टीवन स्मिथ,ग्लेन मक्ै सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा,जोश इंग्लिश
और सोन अबोट ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं यह छह खिलाड़ी अगले दोनों मैच में नहीं खेलेंगे।
मौसम
रायपुर में शक्रुवार को मौसम साफ रहेगा धुप खिली रहेगी और गर्मी भी रहेगी बारिश 4% आशंका है इस
दौरान हवा की रफ्तारी 11 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी तापमान 19-31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग -11
भारत- सर्यू कुमार यादव (कप्तान )यशस्वी जयसवाल, ऋतराजु गायकवाड, ईशान किशन,तिलक
वर्मा,रिकं ूसिहं ,अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदर्श ीप सिहं ,प्रसिद्ध कृष्णा,आवेश खान।
आज के मचै मेंश्रेयस अय्यर जड़ु रहेहैं, बहुत चांस हैकि तिलक वर्माका स्थान पर श्रेयस अय्यर को
उतारा जाए।

ऑस्ट्रेलिया- मथैयू बेड (कप्तान ) ट्रेवीस हेड, एरण हार्डी,मथयै ुशॉर्ट, बेन maicdrmot,टीम डविेड, क्रिस
ग्रीन, व्हेन dwarshish, नाथन एलिश,जेसन behrandorf ,तन्वीर संघा।
Fantasy team
कीपर – बेड
बैट्समैन -सर्या, ऋतराजु , जायसवाल, T हेड,
Allrounder -AXAR पटेल, M SHORTS
बॉलर – नाथन एलिस, तनवीर सांगा, रवि बिश्नोई, (ATSHDIP+BEHRANDAUPH- जिस टीम के पहले
गेंदबाजी है)
कप्तान- ऋतराजु , ट्रैविस हेड,सूर्य
बेस्ट ऑप्शन रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
Scroll to Top
मोहम्मद शमी जिन्हें मिला अर्जुन अवार्ड जिन्होंने वर्ल्ड कप में बनाया था इतिहास केवल 7 मैच में लिए थे 24 विकेट। पत्नी ने उन पर लगाया था देशद्रोह का आरोप। दुनिया के सबसे खूंखार हत्यारा एंडर्स बेहरिंग ब्रेईविक