नमस्ते दोस्तों आज के इस नए लेख में आप सभी का स्वागात है -साउथ अफ्रीका जहां 55 रन पर ऑल आउट | भारत ने भी आखिरी 6 विकेट 11 बॉल के अंदर बगैर कोई रन बनाए खो दिया |फिर भी भारत के पास 98 रनों का लीड बरक़रार है |
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
भारत और साउथ अफ्रीका के बिच दूसरा टेस्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बिच दो टेस्ट मैच का सीरिज साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है | केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत का पहले बैटिंग चुनि | लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मोहम्मद सिराज के सामने कोई भी साउथ अफ्रीका का बल्लेबाज टिक नहीं सका | और साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ अब तक का सबसे छोटा स्कोर मात्र 55 रन पर ऑल आउट हो गए | भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए वही जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए | साउथ अफ्रीका की तरफ से साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज कायल वेर्रेय्न्ने सर्वाधिक 15 रन बनाएं | पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले डिन इल्गेर ने मात्र चार रन बनाकर मोहम्मद सिराज शिकार बने |
साउथ अफ्रीका की टीम लंच सेशन खत्म होने तक भी टिक नहीं पाई |
भारत टीम का दूसरा टेस्ट का पहली पारी
बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम का शुरुआत भी अच्छा नहीं रहा | भारतीय टीम के तरफ से ओपनिंग करने आए बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जीरो रन बनाकर रवाडा का शिकार बने | वही रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच एक अच्छा पार्टनरशिप देखने को मिला | जहां पर रोहित शर्मा ने 39 रन बनाए और सुभमन गिल 36 रन बनाकर आउट हुए | रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उतरे विराट कोहली ने भी अच्छे बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से सर्वाधिक 46 रन बनाएं | इसके अलावा भारत का और कोई बल्लेबाज कुछ ज्यादा नहीं कर सका | चार विकेट खोकर 153 भारत बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रहा था |यही पर लुंगी एन्गीदी ने एक ओवर में भारत के तीन बल्लेबाज को आउट कर पवेलियन का रास्ता देखना है | और इसी स्कोर पर अगले ओवर मेंरवाडा ने दो विकेट लिए और एक रन आउट के साथ पूरे भारतीय टीम ऑल आउट हो गइ | साउथ अफ्रीका के तरफ से लूंगी इगेदी, नड्डर बर्गर और रबाडा ने तीन-तीन विकेट चटकाए और वही एक खिलाड़ी रन आउट हुआ |
भारत ने भी अपना आखिरी 6 विकेट 11 बॉल के अंदर बगैर कोई रन बनाए खो दिया
भारत ने भी अपना आखिरी 6 विकेट 11 बॉल के अंदर बगैर कोई रन बनाए खो दिया | जिससे भारतीय टीम जहां चार विकेट खोकर 153 रन बनाई थी वहीं पर ऑल आउट हो गई | फिर भी भारत के पास 98 रनों का लीड बरकरार है | अब मैच रोचक स्थिति में जा पहुंचा है | अब आगे देखना है कि साउथ अफ्रीका का टीम दूसरे इनिंग किस प्रकार से बल्लेबाजकरता है |
वहीं पर भारतीय टीम के गेंदबाज चाहेंगे कि फिर से दक्षिण अफ्रीका को कम स्कोर पर रोका जाए | अगर भारतीय टीम दूसरा मैच जीती है तो सीरीज 11 की बराबरी पर समाप्त होगा |
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टेस्ट का संक्षिप्त विवरण
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सुपर स्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला गया था | जहां पर साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था | साउथ अफ्रीका टीम के गेंदबाजों ने उसे सहि साबित भी किया था | भारत की तरफ से पहले इनिंग में केएल राहुल ने 101 रन बनाए | वहीं पर रबाडा ने पांच विकेट औरबर्गर ने तीन विकेट चटकाए थे | इस तरह भारत का पहली पारी में स्कोर 245 रन पहुंचा था |
दक्षिण अफ्रीका ने एल्गर के 185 रन और मार्को रन जानसेन के 84 रनों के बदौलत 408रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था | वहीं भारत के दूसरी पारी भी ज्यादा कुछ नही कर सकी , मात्र 131 रनों पर ऑल आउट हो गया था | और भारत उसे मैच को बुरी तरह से परी और 32 रनों से मैच को हार गया था | भारत को सीरीज की बराबरी करनी है तब दूसरा टेस्ट को हर हाल में जितना होगा |
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-कतर के जेल…
हेलो दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-आज हम बात…
नमस्ते दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में स्वागत है-U-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल…
नमस्ते दोस्तों आप सभी का एक नए लेख में पुनः स्वागत है-भारत और ऑस्ट्रेलिया के…
नमस्ते दोस्तों आज के एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है-60 साल बाद…
नमस्ते दोस्तों आज की एक नए लेख में आप सभी का स्वागत है- छत्तीसगढ़ के…